झांसी। आर्मर्ड रेजिमेंट की बबीना फील्ड फायरिंग रेंज पर 6 अक्टूबर को रात में फायरिंग के दौरान टैंक टी-90 का बैरल फट गया और चालक दल घायल हो गया। उन्हें तुरंत सैन्य अस्पताल, बबीना ले जाया गया, जहां कमांडर और गनर ने दम तोड़ दिया। इनके नाम नायब सूबेदार सुमेर सिंह बगरिया निवासी झुंझुनूं राजस्थान व सुकांता मंडल निवासी पश्चिम बंगाल है।

उसी दौरान लांस दफादार प्रदीप सिंह यादव (टैंक के चालक) निवासी खलीलाबाद को चोटें आईं और उन्हें सैन्य अस्पताल, बबीना में भर्ती कराया गया है। उक्त सभी के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। इस मामले में थाना बबीना में तहरीर दी गई है।

इस मामले में सेना द्वारा बताया गया है कि 06 अक्टूबर को बबीना फील्ड फायरिंग रेंज में वार्षिक फायरिंग के दौरान एक टैंक बैरल फट गया। टैंक को तीन कर्मियों के दल द्वारा संचालित किया गया था। चालक दल को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई और सैन्य अस्पताल, बबीना ले जाया गया। दुर्भाग्य से कमांडर और गनर ने जलने के कारण दम तोड़ दिया। चालक खतरे से बाहर है और उसका इलाज चल रहा है।