– साइबर कैफे व जन सेवा केन्द्र संचालक गिरफ्तार
झांसी। क्राइम विंग व आरपीएफ ने अनधिकृत रुप से ई-टिकटों की ब्लैक में बिक्री करने के मामलों में बबीना में साइबर कैफे व तालबेहट में जन सुविधा केंद्र संचालक को गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास से व्यक्तिगत यूजर आईडी से बने कई ई-टिकट बरामद किए गए हैं।
उत्तर मध्य रेलवे के झांसी रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त / रेलवे सुरक्षा बल एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ की देखरेख में ई-टिकटों के अवैध कारोबार के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में रेल सुरक्षा बल और क्राइम विंग की टीम ने बबीना स्थित भार्गव साइबर कैफे पर छापा मारा। छापे के दौरान एक व्यक्ति को पर्सनल यूजर आईडी का अनधिकृत रूप से प्रयोग करके तत्काल ई-टिकटों का अवैध कारोबार करते पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी का नाम सौरभ मिश्रा निवासी स्टेशन रोड बबीना कैंट बताया गया है। वह ई टिकट निर्धारित दर से अतिरिक्त प्रति व्यक्ति सौ रुपए से दो सौ रुपये अधिक दाम लेकर अवैध रुप से कारोबार कर रहा था। छापे में भविष्य यात्रा की चार ई-टिकट, अतीत यात्रा के नौ ई-टिकट बरामद किए गए। इसकी कीमत करीब तेरह हजार रुपया है। एक सीपीयू और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।
इसके अलावा क्राइम विंग व आरपीएफ टीम ने तालबेहट स्थित उपाध्याय कंप्यूटर सहज जन सेवा केंद्र दुकान पर छापा मारकर तालबेहट के ग्राम हटवारा निवासी शुभम उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर्सनल यूजर आईडियों का प्रयोग करते तत्काल ई-टिकटों का अवैध कारोबार कर रहा था। इसके पास से भविष्य यात्रा की चार ई-टिकट, अतीत यात्रा के 17 ई-टिकट बरामद किए गए। इसकी कीमत 33 हजार रुपया है। इसके अलावा एक सीपीयू व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।
उक्त कार्यवाही में आरपीएफ के क्राइम विंग के सहायक उपनिरीक्षक नवीन कुमार, प्रधान आरक्षी विजय बहादुर राम, प्रधान आरक्षी उमेश कुमार, आरक्षी सुरेंद्र सिंह विष्ट, आरक्षी अरुण सिंह राठौर, आरक्षी साहिल, झांसी स्टेशन पोस्ट आरपीएफ के उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह यादव, आरक्षी विक्रम सिंह, रतन कुमार, हेमंत कुमार, तालबेहट आरपीएफ पोस्ट के सहायक उपनिरीक्षक अतर सिंह शामिल रहे।