झांसी। झांसी-कानपुर हाईवे पर थाना मोंठ क्षेत्र के बमरौली गांव के पास आधी रात बेकाबू कार ने पीछे से बर्तन कारोबारी की कार में टक्कर मार दी। हादसे में बर्तन कारोबारी की मौत हो गई जबकि उसके साले समेत चार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
मप्र के दतिया के इंदरगढ़ निवासी विनोद अग्रवाल (48) पुत्र जगदीश प्रसाद की शीतला माता मंदिर के पास बर्तन की दुकान है। शुक्रवार को विनोद अपने साले कल्लू और अपने दोस्त नितिन, अंकित के साथ चित्रकूट में कामतानाथ की परिक्रमा करने गए थे। शनिवार को सभी कार से वापस घर लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक, रविवार रात करीब 1:30 बजे जब वह लोग कानपुर हाइवे से होते हुए बमरौली गांव पहुंचे, तभी तेज रफ्तार गाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। विनोद की कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में विनोद समेत कल्लू, नितिन, अंकित आदि घायल हो गए।
विनोद कार में सबसे पीछे बैठा था इसलिए अत्यधिक चोट आने से अस्पताल में उनकी मौत हो गई जबकि नितिन और अंंकित की हालत गंभीर है। विनोद की मौत से घर में मातम पसरा है। परिवार में पत्नी अनामिका समेत दो बच्चे हैं। बेटी स्मृति दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है, जबकि बेटे लक्ष्य का हाल में एमबीबीएस में प्रवेश हुआ है। विनोद की मौत की खबर सुनते ही पत्नी बेहोश हो गई।
दूसरी कार के एयरबैग खुलने से घायल नहीं हुए युवक
जिस लग्जरी कार ने विनोद की कार को टक्कर मारी, हादसे के बाद उसके एयरबैग खुल गए। इस वजह से उस कार में सवार युवकों को चोट नहीं आई। कानपुर निवासी वह लोग कार से उज्जैन जा रहे थे। वहीं, हादसे के बाद विनोद की कार के भी एयरबैग खुल गए लेकिन, विनोद पिछली सीट में बैठे थे। हादसे के बाद उनकी दशा नाजुक हो गई। उनको सीएचसी ले जाया गया। हादसे के बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।