झांसी। जिले में कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अलीगोल खिड़की अंदर एल आई यू में दरोगा के घर का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपये के जेवरात समेत डेढ़ लाख नकदी उड़ा ले गए। सूचना मिलने पर मौके पर कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल कर सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के साथ ही आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ भी की पर कोई सुराग नहीं मिला।
ललितपुर में विशेष अभिसूचना इकाई में तैनात उपनिरीक्षक इस्लामउद्दीन का घर झांसी में शहर कोतवाली क्षेत्र में अलीगोल खिड़की अंदर है। उनकी पत्नी एवं पुत्री यहां रहती हैं। दरोगा ने पुलिस को बताया कि पत्नी यास्मीन बानो का नोएडा में इलाज चल रहा है। इलाज कराने के लिए पत्नी घर में ताला बंद कर पुत्री के साथ नोएडा गई थी। गुरुवार आधी रात को चोर घर का ताला तोड़कर अंदर घुस आए। दरोगा का कहना है कि पुत्री की शादी तय हो चुकी है। उसके लिए सोने-चांदी के जेवरात समेत कैश घर में रखे थे। चोर आलमारी का ताला तोड़कर हार, झुमकी समेत अन्य गहने और डेढ़ लाख रुपये नकदी निकाल ले गए।

घर का ताला टूटा देख पड़ोसियों ने दरोगा को सूचना दी। इस पर दरोगा इस्लामउद्दीन तुरंत घर पहुंचे। घर के अंदर सारा सामान फर्श पर बिखरा पड़ा था। आलमारी से अन्य वस्तुएं भी गायब थीं। उन्होंने तुंरत पुलिस को सूचना दी। फिलहाल तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।