झांसी। पारिवारिक परेशानियों से अजीज आए एक ट्रेन मैनेजर (गार्ड) ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर गई। उपचार के दौरान मेडिकल कालेज में उसकी मौत हो गई। मृतक ने एक सोसाइड नोट छोड़ा है  जिसमें अपनी मौत का जिम्मेदार मां और भाई को ठहराया है।

जिले के नवाबाद थाना क्षेेत्र अंतर्गत ईस्ट बैली मे ट्रेन मैनेजर (गार्ड) शशिकांत परिवार समेत रहता था। उसके दो बेटे हैं। परिजनों के अनुसार शशिकांत दो भाई हैं। उसका छोटा भाई दिल्ली में एक कम्पनी में इंजीनियर है। उसका शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के छनियापुरा में पुस्तैनी मकान है। जिसको लेकर उसका छोटे भाई से विवाद चल रहा है।

उसका छोटा भाई और मां लगातार उन पर पुस्तैनी मकान बेचकर पूरा पैसा देने का दवाब बनाते हुए धमकियां दे रहा है। इससे शशिकांत परेशान रहता था। संभवतः इसी कारण से उसने विषाक्त पदार्थ का सेवनकर लिया। हालात बिगड़ने पर मेडिकल कालेज लाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।