Oplus_16908288

साहू समाज के सामाजिक, राजनीतिक सशक्तिकरण व संगठन पर गहन चर्चा

झांसी। सर्किट हॉउस हॉल में उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य रमाशंकर साहू के मुख्य आतिथ्य में झांसी साहू समाज की बैठक में जहां समाज की सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक भागीदारी को मजबूत करने पर गहन चर्चा हुई वहीं स्वजातीय बंधुओं ने समाज की एकता एवं सशक्तिकरण को लेकर विचार रखे।

बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य रमाशंकर साहू ने “एकता ही शक्ति है” का संदेश देते हुए कहा “साहू समाज मेहनती, ईमानदार और कर्मशील लोगों का समाज है। अब समय आ गया है कि हम शिक्षा, व्यवसाय और राजनीति के हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। समाज तभी मजबूत होगा जब हम सब एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे।” उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे समाज सेवा और नेतृत्व में सक्रिय भूमिका निभाएं तथा समाज की आवाज़ को शासन-प्रशासन तक पहुँचाएं।

जगदीश साहू (छात्र नेता) ने कहा “युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना ही सच्चा परिवर्तन है। शिक्षा और नेतृत्व को साथ लेकर चलना ही समाज के उत्थान की कुंजी है।” अध्यक्षता कर रहे बालस्वरूप साहू (पार्षद) ने कहा “संगठन ही समाज की सबसे बड़ी शक्ति है। साहू समाज का इतिहास मेहनत और ईमानदारी से भरा है। हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए ऐसा आधार तैयार करना है जिससे हमारी पहचान पूरे प्रदेश में और अधिक सशक्त रूप में स्थापित हो।”

बैठक में राजनीतिक और संगठनात्मक दृष्टि से प्रभावी रूप से उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अमित साहू ने साहू समाज को संगठनात्मक रूप से मजबूत कर राजनीति में अपनी निर्णायक भागीदारी सुनिश्चित करने की जरूरत पर बल दिया। नगर निगम झांसी की उपसभापति प्रियंका नितिन साहू ने महिला सशक्तिकरण पर चर्चा करते हुए कहा “महिलाओं की भागीदारी के बिना समाज का विकास अधूरा है। हमें महिलाओं को शिक्षा, रोजगार और निर्णय प्रक्रिया में समान अवसर देने होंगे।”

साहू एम्प्लाइज असोसिएशन के गुरुप्रसाद साहू ने “शिक्षा ही समाज का आधार” निरूपित करते हुए कहा “किसी भी समाज की पहचान उसकी शिक्षा से होती है। हर परिवार में कम से कम एक शिक्षित युवक तैयार करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। शिक्षित समाज ही सशक्त समाज होता है।”

इस दौरान साहू समाज के जिला अध्यक्ष एडवोकेट सचिन साहू, राकेश साहू ने साहू समाज के आर्थिक व राजनीतिक उत्थान की वकालत की। व्यवसायिक व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े वक्ताओं में विनोद साहू (GST विशेषज्ञ), राजीव कुमार साहू उर्फ रज्जु भैया (बरुआसागर), राकेश साहू (एग्रो), रामपाल मोदी, मनोज साहू, एडवोकेट अभिषेक साहू, रोहित साहू, विकास साहू, मुदित साहू, रणजीत साहू सहित अनेक गणमान्य ने समाज के आर्थिक सशक्तिकरण, रोजगार सृजन और सामाजिक एकता पर अपने विचार रखे।

संचालन करते हुए मिथलेश साहू ने कहा “यह बैठक साहू समाज के नव अध्याय की शुरुआत है। एकजुटता के साथ हम अपने समाज की दिशा और दशा बदल सकते हैं।”

इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि झाँसी सहित पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र में साहू समाज एकता अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत हर ब्लॉक व तहसील स्तर पर संगठन विस्तार, सदस्यता अभियान और समाजिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।