– जीएम द्वारा सी एमएलआर वर्कशाप, जनरल स्टोर डिपो व वैगन मरम्मत कारखाना, झाँसी का निरीक्षण

– एमएलआर में फर्निशिंग शॉप – II, महिला कक्ष का उदघाटन, वैगन रिपेयर वर्कशॉप में स्क्रैप माडल को सराहा
झांसी। प्रमोद कुमार महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा सी एम एल आर वर्कशाप, जनरल स्टोर डिपो तथा वैगन मरम्मत कारखाना झॉसी का बृहद निरीक्षण किया गया। महाप्रबन्धक ने सर्वप्रथम सी एम एल आर वर्कशाप के ले-आउट प्लान देखा, बोगी लिफ्टिंग शॉप, बोगी शॉप, पेंट शॉप, कारपेंटर शॉप के अलावा एयर ब्रेक शॉप तथा अन्य सभी शॉप्स का गहन निरीक्षण किया गया I इस दौरान श्री कुमार ने सीएमएलआर कारखाने की कार्यप्रणाली पर आधारित एक शोर्ट प्रेजेंटेशन को भी देखा और फर्निशिंग शॉप – II का उद्घाटन किया, जिससे वर्कशॉप के कार्य में गुणात्मक तीव्रता भी आएगी, सी.एम.एल.आर में मरम्मत किये जा रहे कोचों की गहनता से निरीक्षण के पश्चात् महाप्रबंधक द्वारा CMLR वर्कशॉप द्वारा मरम्मत (POH) किये गए प्रथम LHB एसी कोच का निरीक्षण किया तथा संतुष्ट होकर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया I
इसी क्रम में CMLR वर्कशॉप के प्रशासनिक भवन में महिला कर्मियों हेतु नव निर्मित महिला कक्ष का उदघाटन उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष पूनम कुमार द्वारा किया गया । कार्यक्रम में अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन झाँसी मंडल रेनू गौतम सहित अन्य सदस्याएं उपस्थित रही।
CMLR कारखाने के वृहद निरीक्षण उपरांत महाप्रबंधक ने जनरल स्टोर्स डिपो के निरीक्षण किया I GSD से प्रस्थान कर श्री कुमार वैगन मरम्मत कारखाना पहुंचे तथा कारखाना के नवनिर्मित मुख्य द्वार का उद्घाटन किया I इसके पश्चात् वैगन मरम्मत कारखाना डेक कोचों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा अन्य निर्माण व मरम्मत इकाईयों, मरम्मत शॉप, ट्राली शॉप, सी टी आर बी शॉप तथा व्हील शॉप का सघन निरीक्षण किया I
महाप्रबंधक द्वारा वैगन मरम्मत कारखाना के हेरिटेज क्षेत्र का अवलोकन भी किया गया, जहाँ उपलब्ध गेटवे ऑफ इण्डिया, ताज महल सहित स्क्रैप द्वारा निर्मित सभी मॉडल को देखकर श्री कुमार ने सभी मॉडल्स की प्रशंसा की I विशेष तौर पर ताज महल मॉडल जिसका उद्घाटन महाप्रबंधक की उपस्थिति में जूनियर इंजिनीयर अशोक कुमार गुप्ता द्वारा कराया गया तथा उनको और उनकी टीम को बेहतरीन मॉडल निर्मित करने हेतु शुभकामनायें दीं I तदुपरांत वृक्षारोपण भी किया गया I जीएम ने
वर्कशॉप में मरम्मत प्रक्रिया को देखा तथा कार्यरत स्टाफ / पर्यवेक्षकों के ज्ञान को भी परखा I

महाप्रबंधक ने CMLR वर्कशॉप एवं वैगन मरम्मत कारखाना के सभाकक्षों में मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियन एवं एसोसिएशन से वार्ता की तथा उनके द्वारा प्रेषित सुझावों पर कर्मचारी हित में विचार करने का आश्वासन दिया I

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष सहित प्रमुख मुख्य यान्त्रिक अभियन्ता ए.के.राणा, प्रमुख मुख्य इंजीनियर एस.के.मिश्रा, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक विप्लव कुमार, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक कमलेश शुक्ल, प्रमुख वित्त सलाहकार अमर कुमार सिन्हा, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी अवधेश कुमार, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक नवीन कुमार, मुख्य कारखाना इंजीनियर राजेश जाटव ,मुख्य कारखाना प्रबन्धक(एमएलआर) दीपक निगम, मुख्य कारखाना प्रबन्धक (वैगन मरम्मत कारखाना) आर.डी.मौर्या, उप मुख्य सामग्री प्रबंधक आकांक्षा शर्मा, महाप्रबंधक के सचिव अजय सिंह, उपसचिव विजय कुमार सहित अन्य मुख्य वरीय अधिकारीगण व स्टाफ उपस्थित रहे।