झांसी। 1 जनवरी 23 से उमरे के झांसी मंडल के चिकित्सालयों में मरीजों के UMID Card द्वारा ही ओ.पी.डी रजिस्ट्रेशन हो सकेगा।

असुविधा से बचने हेतु जिन मरीजों ने UMID Card अभी तक नहीं बनवाया है उन्हें सूचना दी जाती है कि कार्मिक विभाग, मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय, झाँसी से सम्पर्क करें और अपने UMID Card बनवायें। ओपीडी सुविधाओं के लिये temporary UMID registration जो की सिर्फ एक माह के लिए valid होगा, चिकित्सालय द्वारा जारी किया जायेगा। जिसके लिये मरीजों का पी.पी.ओ संख्या, मेडिकल कार्ड, वर्तमान पेन्शन पर्चा एवं सेटिलमेन्ट पेमेन्ट सूचना, आधार कार्ड एवं पता आदि उपलब्ध होना अनिवार्य है।