झांसी मंडल में वीर बाल दिवस का आयोजन

झांसी। झांसी रेल मण्डल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन, उरई, बांदा, ललितपुर एवं ग्वालियर स्टेशन पर सोमवार को “वीर बाल दिवस” मनाया गया । यह दिवस गुरु गोविन्द सिंह जी के साहबजादे “वीर फतेह सिंह एवं जोरावर सिंह” के बलिदान को याद करते हुये आयोजित किया गया। इस उपलक्ष्य में उपरोक्त स्टेशनों पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में चित्रों के माध्यम से उनके जीवन से संबंधित घटनाओं को प्रदर्शित किया गया। साथ ही डिजिटल माध्यमों से भी यात्रियों और आम जनमानस को उनके बारे में बताया गया।

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन झांसी मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबंधक विवेक मिश्रा एवं वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी तथा मण्डल कार्मिक अधिकारी रवीन्द्र कुमार, स्टेशन डायरेक्टर नीरज भटनागर आदि के साथ साथ यात्रियों द्वारा किया गया।