– डीएम के निर्देश पर तत्काल अमल, सलेमापुर घाट पर छापा 

झांसी । जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने जनपद में अवैध खनन पर खड़ा रुख अपनाते हुए समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे क्षेत्र अथवा घाट जहां अवैध खनन की संभावनाएं अधिक हैं वहां लगातार भ्रमण करें और अवैध खनन पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाए।

जिलाधिकारी के निर्देश पर तत्काल उप जिलाधिकारी मोंठ राजकुमार दल बल के साथ अवैध खनन की जांच हेतु तहसील मोंठ के अंतर्गत सलेमापुर घाट पहुंचे, वहां पट्टा धारक द्वारा नदी की धारा के प्रवाह को रोककर अनुचित ढंग से बालू खनन होता पाया। उन्होंने कार्रवाई करते हुए मौके पर दो पोकलैंड मशीन, एक डंपर सीज़ करते हुए मोंठ कोतवाली को सुपुर्द किया। उन्होंने क्षेत्र के समस्त पट्टा धारक सहित अवैध खनन में लिप्त लोगों को सचेत करते हुए कहा कि यदि गलत तरीके से बालू आदि का खनन व परिवहन होते पाया गया तो कार्रवाई कर  सीधे जेल भेजा जाएगा। इस मौके पर प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सहित खनन निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष मोंठ उपस्थित रहे। इस कार्रवाई से साबित हो गया कि कोरोना महामारी के दौरान अवैध खनन जोरों पर जारी है।