– रंगारंग कार्यक्रमों में झूमे पत्रकार, तिलक लगा कर बधाई दी

 

झांसी। झांसी मीडिया क्लब के तत्वावधान में राजकीय संग्रहालय सभागार में पत्रकारों का आंठवा होली मिलन समारोह क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू, रामगोपाल शर्मा, शशांक त्रिपाठी, रिपु सूदन नामदेव, इरशाद खान, राजेश शर्मा, दिनेश परिहार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में राधा फाउंडेशन ग्रुप द्वारा होली के रंग में रंगे गीतों पर मोहक लोक नृत्य प्रस्तुत कर मनमोह लिया। फूलों की होली खेल कर पत्रकार झूमते रहे। कार्यक्रम में सभी पत्रकारों ने एक दूसरे को गुलाल, चंदन का तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

समारोह को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार शशांक त्रिपाठी, रिपूसूदन नामदेव, रामकुमार साहू, दिनेश परिहार, विकास सनाढ्य, शकील अली हाशमी, साक्षी राय आदि ने झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा के पत्रकारों को एकजुट करने के लिए किए जाने वाले इस तरह के कार्यक्रमों की सराहना की। गौरतलब है कि झांसी मीडिया क्लब ने वर्ष 2015 में पहली बार पत्रकारों का होली मिलन समारोह आयोजित किया था जो झांसी जनपद ही नहीं बुंदेलखंड का पत्रकारों का पहला होली मिलन समारोह ऐतिहासिक था और उसी समय से लगातार झांसी मीडिया क्लब होली मिलन समारोह आयोजित करता आ रहा। समाजसेवी संदीप सरावगी ने भी कार्यक्रम की सराहना की। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार रामकिशन अकेला, राजीव सक्सेना, दीपचंद्र चौबे, रानू साहू, रवि शर्मा, रोहित झा, इमरान खान, राकेश शर्मा, प्रमेंद्र सिंह, धीरज शिवहरे, नवल किशोर शर्मा, अतुल वर्मा, श्री राम नरवरिया, हर्ष शर्मा, भूपेंद्र रायकवार, पंकज, मोहम्मद आफरीन, इदरीश खान, विवेक दोहरे, आयुष साहू, दीपक चौहान, विवेक राजोरिया, मुकेश झा, राहुल उपाध्याय, मनीष अली, देवेंद्र शुक्ला, राजेश चौरसिया, रोहित कुमार, विपिन साहू, एम खान, नंदकिशोर, दीप चंद्र चोबे, अख्तर, विजय कुशवाह, प्रभात सहनी, राहुल कोस्टा सहित सेंकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे। संचालन पवन तूफान ने व आभार झांसी मीडिया क्लब अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने व्यक्त किया।