झांसी। रविवार को पुलिस लाइन में एडीजी भानु भास्कर ने अधिकारियों व थानेदारों के साथ बैठक कर पंचायत चुनाव के तैयारियों की समीक्षा के दौरान कहा कि चुनाव में अतिसंवेदनशील बूथों की जिम्मेदारी एसपी की होगी। माहौल खराब करने वालों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जाए। पंचायत चुनाव में लापरवाही किसी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूरे चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था चाक-चौबंद रहनी चाहिए और पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहें। उन्होंने वोटरों को धमकाने आदि की शिकायत आने पर कड़ी कार्रवाई करने  के निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव में शराब का प्रयोग बढ़ जाता है उसे रोकने के लिए विशेष अभियान जारी रखें।अति संवेदनशील, संवेदनशील बूथों पर निगरानी के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की जाए। बैठक में डीआईजी जोगिंदर कुमार, डीएम आंध्रा बामसी, एसएसपी रोहन पी कनय, एसपी देहात नैपाल सिंह, एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी, सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट आदि मौजूद रहे।

चुनाव में विवाद का कारण बनने वाले पुलिसकर्मियों पर नज़र
एडीजी ने बताया कि झांसी, ललितपुर व जालौन के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पंचायत चुनाव के दौरान अन्य जिलों से छुट्टी लेकर घर आने वाले पुलिस कर्मियों पर निगाह रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि कई पुलिसवालों के रिश्तेदार व गांव के मिलने जुलने वाले भी चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसी तमाम सूचनाएं उनके पास पहुंच रहीं हैं। ऐसे पुलिस वाले कई बहाने बनाकर छुटी लेकर अपने अपने घर आ रहे हैं। जो चुनाव में विवाद का कारण बन सकते हैं। ऐसे पुलिस वालों की जानकारियों का आदान प्रदान किया जाए। जानकारी जुटाकर ऐसे पुलिसवालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।