झांसी। जिले के एरच थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम स्किल में दो पुत्रों की बीमारी से मौत दुःखी एक परिवार मंगलवार को उस समय गहरे सदमें में आ गया जब सड़क हादसे में तीसरे पुत्र की जान चली गई। इस घटनाक्रम से परिवार में कोहराम मच गया, गांव में शोक का माहौल है।
बताया गया है कि ग्राम स्किल निवासी कमलेश अहिरवार (23 वर्ष) पुत्र मुन्ना लाल अहिरवार मंगलवार की सुबह मजदूरी के लिए निकला था। जैसे ही वह गुरसराय-पूछ मार्ग पर पहुंचा तभी पीछे से तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इस घटनाक्रम में कमलेश का बायां पैर कटकर अलग हो गया।
स्थानीय लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। घायल अवस्था में कमलेश को मोंठ ट्रामा सेंटर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। उपचार के दौरान कमलेश ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मृतक कमलेश अपने पीछे पत्नी लाड़कुंवर, 13 वर्षीय शशिकांत और 10 वर्षीय पुत्र शनि को छोड़ गया है। पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक कमलेश के पिता मुन्ना लाल अहिरवार ने बताया कि उनके चार बेटे थे- सुल्तान, कमलेश, भरत और दिलीप। इनमें से सबसे बड़े पुत्र सुल्तान की छह साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी। इसके बाद चार साल पहले छोटे बेटे दिलीप ने भी बीमारी के चलते दम तोड़ दिया। अब मंगलवार को सड़क हादसे में तीसरे बेटे कमलेश की मौत ने परिवार को पूरी तरह तोड़ दिया है।
उन्होंने बताया कि अब केवल एक ही पुत्र भरत अहिरवार बचा है, जो गुजरात के बड़ोदरा में एक फैक्ट्री में काम करता है। घटना की सूचना भरत को दी गई, लेकिन दूरी के कारण वह भाई के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो सका।