झांसी। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई राजकीय महिला महाविद्यालय झाँसी में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत चल रहे सप्त दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत सातवें दिन समापन सत्र में लोककला सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. रविन्द्र शुक्ला राजकीय महिला महाविद्यालय के संस्थापक एवं पूर्व शिक्षा मंत्री, डाॅ. नीति शास्त्री, रंजना सिहं बुंदेला पार्थ फाउंडेशन से रही। विशिष्ट अतिथि जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र झाँसी से विशाल सिहं एवं अनीता चौधरी, महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. बी बी त्रिपाठी रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीपप्रज्जलन व माल्यार्पण द्वारा किया गया जिसमें छात्राओं ने अपनी मधुर ध्वनि में माँ सरस्वती की वंदना की। आयोजक समिति इकाई प्रथम कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. नीलम चौधरी और इकाई द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. रवि कुमार रहे। कार्यक्रम मे सांस्कृतिक कलाओं का मंचन किया गया जिसमें बाॅलीवुड, राजस्थानी, देशभक्ति, भरतनाट्यम आदि नृत्यों से देश की संस्कृति को प्रदर्शित किया।
जिसके अंतर्गत प्रथम स्थान पर नृत्यांगना- शिवानी प्रजापति रही, द्वितीय स्थान पर गायक गायिकी में निकिता रही, तृतीय स्थान पर जीनत बानो रही। वसुंधरा गोयल और शिवानी प्रजापति द्वारा प्रेजंटेशन के माध्यम से सप्त दिवसीय विशेष शिविर की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रविन्द्र शुक्ला ने बताया कि भारत की संस्कृति माँ के हृदय में बसती है। सोलह संस्कार बताये है। आपके संस्कार इस नयें भारत के लिये जरूरी है। डाॅ नीति शास्त्री ने कहा कि एक मात्र महिला महाविद्यालय में ओज देखने को मिला। स्त्री संसार के संस्कारों की मात्रा है। राष्ट्रीय सेवा योजना एक मात्र संगठन है जो राष्ट्र सेवा का प्रेम युवा में जागृत करता है। समर्पण और सेवा का भाव रखे है। इसी के साथ उन्होनें शिविर का व्याख्यान दिया है। रंजना सिहं बुन्देला- मातृशक्ति पर व्याख्यान दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. बी बी त्रिपाठी- समस्त स्वंयसेविकाओं के उत्साह को सराहना दी।
कार्यक्रम का संचालन डाॅ रवि कुमार ने व आभार डाॅ नीलम चौधरी द्वारा ज्ञापित किया गया। प्रतिदिन की भाँति आज भी स्वंयसेविकाओं द्वारा बनाये गये भोजन को समस्त अतिथिगणों,अध्यापको व छात्राओं ने उत्साह के साथ ग्रहण किया। कार्यक्रम में सभी शिक्षकगण, कर्मचारीगण तथा समस्त स्वंयसेविकाओं ने सहभागिता प्रदान की। इसी प्रकार हमारे राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का आज समापन किया गया।