झांसी। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेसुब उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के आदेशों के अनुपालन में व मण्डल सुरक्षा आयुक्त रेल सुरक्षा बल झांसी व पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी के निर्देशन में आगामी होली त्यौहार के मद्देनजर ट्रेनों में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन आरपीएफ पोस्ट व थाना प्रभारी जीआरपी झांसी के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने 13 मार्च को लगभग 17:10 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन स्थित सर्कुलेटींग एरिया से एक अभियुक्त को मय 49 बोतल (30 बोतल Royal Rider Whisky, 11 बोतल Blenders Pride Whisky, 05 बोतल Morpheus Blended Brandy व 03 बोतल Signature Rare Whisky) अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम कुलदीप यादव पुत्र रामराज यादव निवासी- हसनपुर, पोस्ट आलापुर तहसील कुंडा थाना नवाबगंज जिला- प्रतापगढ़ उ0प्र0 बताया। बरामद अंग्रेजी शराब की 49 बोतल अबैध शराब की कुल कीमत लगभग रु 37500/- ( 37 हजार 500 रुपये) बताई गई है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना जीआरपी झाँसी में धारा 60 EX Act पंजीकृत किया गया ।

आरोपी को पकड़ने वाली टीम में रे.सु.ब वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन टीम के उ0नि0 हरिओम सिंह सिकरवार, जितेंद्र सिंह यादव, स0उ0नि0 विशंभर दयाल सैनी, प्र.आ. अतुल कुमार सिंह, जीआरपी झाँसी की टीम में उ0नि0 त्रिपुरेश कौशिक, नवीन कुमार प्रभारी क्युआरटी झाँसी, उ0नि0 संजीव दिक्षित, प्र0आ0 हरिमोहन, आ0 अमित शामिल रहे।