झांसी। वरिष्ठ श्रमिक नेता राजेश कुमार ठाकुरानी को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विशेष अभिरुचि श्रेणी के अंतर्गत झांसी मंडल, उत्तर मध्य रेलवे के लिए मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया है। इस हेतु रेलवे बोर्ड ने पत्र जारी कर दिया है, वर्तमान में ठाकुरानी उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के मंडल संगठन मंत्री और भारतीय मजदूर संघ जिला झांसी के संगठन मंत्री का दायित्व निर्वहन कर रहे हैं , वे अब रेल उपभोक्ताओं के लिए भी काम करेंगे।