झांसी। विवादों का पर्याय बन चुके मेडिकल काॅलेज में सोमवार रात फिर से तीमारदारों और डाॅक्टरों के बीच वीडियाे बनाने को लेकर विवाद के चलते धक्कामुक्की से  हंगामा हो गया। आरोप है कि महिला डॉक्टर के साथ मारपीट की गई। तीमारदारों ने भी डॉक्टरों पर घेर कर पीटने का आरोप लगाया है। हंगामे की सूचना पर नवाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल तीमारदारों को मेडिकल कराने जिला अस्पताल भेजा है। तनाव को देखते हुए वहां पुलिस बल तैनात किया गया है।

दरअसल, सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक की तीसरी मंजिल स्थित न्यूरो सर्जरी विभाग में बबीना निवासी विवेक पाल का इलाज चल रहा था। सोमवार रात वार्ड में ड्यूटी पर डा शैजला गुप्ता का कहना है कि रात करीब नौ बजे मरीजों को दवा देने के बाद उनका सोने का समय हो गया, लेकिन विवेक के कई तीमारदार वार्ड में खड़े होकर तेज आवाज में बात कर रहे थे। उनके मना करने पर तीमारदार उनसे उलझ गए। इस दौरान एक तीमारदार वीडियो बनाने लगा। वीडियो बनाने से मना करने पर आरोपियों ने गालीगलौज करने के साथ धक्कामुक्की की।आरोप है कि बीच बचाव करने पहुंचे डा. चंद्रप्रकाश बेनवाल एवं डा. गौरव सिंह को भी आरोपियों ने पीट दिया। हंगामा होने पर तीमारदार भाग निकले।

मारपीट की सूचना पर हॉस्टल से भी मेडिकल छात्र पहुंच गए और तीमारदारों को तलाशने लगा। हंगामे की सूचना पर नवाबाद थाना पुलिस के पहुंचने पर तीमारदार सामने आ गए। उन्होंने डॉक्टरों पर मारपीट का आरोप लगाया। इस घटनाक्रम के बाद विवेक को उसके तीमारदार अस्पताल से लेकर चले गए। पुलिस को इस मामले की तहरीर का इंतजार है।