
झांसी। आटो चालक की ईमानदारी के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि गरीब की ईमानदारी को लाखों रुपए डिगा नहीं सकते। आटो चालक की ईमानदारी को सभी ने सराहा तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इसकी सराहना करते हुए आटो चालक को सम्मानित किया।
दरअसल, आगरा के सुल्तान गंज निवासी सराफा अमरीश गांधी ने लाखों रुपए कीमत के जेवरातों से भरा बैग लेकर रेलवे स्टेशन से सराफा बाजार के लिए ऑटो बुक किया। ऑटो चालक प्रीतम निवासी नई बस्ती व्यापारी को लेकर जैसे ही दोपहर को खंडेराव गेट पहुंचा वहां प्रवेश वर्जित होने पर व्यापारी आटो से उतरकर सराफा बाजार की ओर चला गया और जेवरात से भरा बैग ऑटो में छोड़ गया।
काफी समय बाद जब प्रीतम की नजर ऑटो के पीछे वाली सीट पर पड़े बैग पर गयी तो उसने बैग खोला तो उसमें लाखों रुपए कीमत के जेवरात रखे थे। सोने के आभूषण की चमक गरीब आटो चालक प्रीतम की ईमानदारी को नहीं डिगा पाई। आटो चालक ने ईमानदारी दिखाते हुए आभूषणों से भरा बैग पुलिस चौकी खंडेराव गेट के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बैग खोला तो उसमें भरे जेवरातों को देख ऑटो चालक की ईमानदारी की प्रशंसा की और इसकी जानकारी एसएसपी को दी।
इसके बाद सर्राफ अमरीश अपने साथी सर्राफ व्यापारियों के साथ चौकी खंडेराव गेट पहुंच गया। चौकी पर पुलिस ने उसके बैग को आभूषण सहित सुपुर्द कर दिया। आभूषणों के सही सलामत मिलने पर व्यापारी ने राहत की सांस ली और आटो चालक की ईमानदारी की सराहना की। इस मामले में सएसपी ने ऑटो चालक की ईमानदारी की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उसे प्रशस्ति पत्र देते हुए सम्मानित कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान सर्राफ उपस्थित रहे।












