झांसी। रेलवे बोर्ड की यात्री सुविधा समिति के सदस्यों द्वारा झांसी मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की हकीकत देखने के बाद मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष से बैठक में निरीक्षण पर चर्चा की गई और विकास पर सुझाव दिए।

24 अगस्त को यात्री सुविधा समीति सदस्य कैलाश लक्ष्मण वर्मा, गिरीश भाई रायसंग भाई राजगोर, विभाश्वानी अवस्थी एवं अभिजीत दास द्वारा ग्वालियर स्टेशन का निरीक्षण किया तथा मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष सहित मंडल के वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक की गयी | बैठक में सदस्यों द्वारा 21 से 24 अगस्त तक खजुराहो, छतरपुर, टीकमगढ़, ललितपुर, डबरा, दतिया, मुरैना तथा ग्वालियर स्टेशन पर क्रमशः किये गए निरीक्षण पर विस्तृत चर्चा की गयी |
बैठक में सदस्यों एवं मंडल रेल प्रबंधक के मध्य उपलब्ध यात्री सुविधाओं से जुड़े विकास कार्य तथा उनके उच्चीकरण से सम्बंधित विस्तृत विचार विमर्श किया तथा सदस्यों द्वारा सभी सुविधाओं के विकास व उन्नयन से जुड़े अमूल्य सुझाव दिए गये |
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष, अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) विवेक कुमार मिश्र, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (II) अखिल शुक्ल एवं मंडल के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे |