बीटीसी लोको में सरंक्षा संवाद का आयोजन

झांसी। 23 अगस्त को बीटीसी लोको में आयोजित  संरक्षा संवाद में लोको पायलट तथा सहायक लोको पायलटों को सुरक्षित, संरक्षित रेलगाड़ी संचालन के संबंध में निर्देश दिए गए। इसमें वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता व सहायक मंडल विद्युत अभियंता ने सुरक्षित व संरक्षित गाड़ियों के संचालन के संबंध में चालक व सहायक चालको के कर्तव्य तथा उनके अनुपालन सम्बन्धी जानकारी दी।

संवाद में सिग्नल को खतरे के पास से बचाव की सावधानियां के संबंध में बताया गयागति प्रतिबंध उल्लंघन से बचाव में अमल में लाई जाने वाली सावधानियों के संबंध में बताया,  बोगी माउंटेन ब्रेक सिस्टम वैंगन वाली माल गाड़ियों के सुरक्षित संरक्षित संचालन के लिए सही निर्देश दिएसही तरीके से सिग्नल दोहराने से सम्बंधित जानकारी दी गयी ।

सहायक चालकों को यह भी जानकारी दी गई कि यदि उसे लगता है कि एक पीला सिग्नल पार करते समय, कौशन आर्डर के पहले यदि गाड़ी की गति ज्यादा है तो वह आपातकाल ब्रेक  खोलकर गाड़ी को कंट्रोल करने में बिल्कुल भी न हिचकिचाएं। संरक्षा संवाद में 22 लोको पायलट व 122 सहायक लोको पायलटो एवं 3 चीफ लोको इंस्पेक्टर्स ने भाग लिया।