– कई गाड़ियां पूर्ण व आंशिक निरस्त, परिवर्तित मार्ग से संचालन 

झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि गत दिनों से हुई भारी बारिश के चलते पश्चिम मध्य रेल भोपाल मण्डल के गुना-मक्सी रेल खंड पर  विजयपुर-कुंभराज स्टेशन के मध्य किलोमीटर संख्या 1135/5-13 पर स्थित पार्वती नदी का पानी खतरे के निशान के ऊपर बहने के कारण रेल ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसका मरम्मत कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। अनुरक्षण कार्य तथा रेल संरक्षा एवं यात्री सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए इस खण्ड पर चलने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्तकुछ को आंशिक निरस्त एवं कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।

निरस्त गाड़ियाँ- गाड़ी संख्या 22983/22984 कोटा-इंदौर-कोटा इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 24.08.2022 से 30.08.2022 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

आंशिक निरस्त गाड़ियाँ25 से 30 अगस्त तक गाड़ी संख्या 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस रुठियाई स्टेशन पर आंशिक निरस्त होगी तथा गाड़ी संख्या 19341 नागदा-बीना एक्सप्रेस रुठियाई स्टेशन से गन्तव्य के लिए प्रारम्भ होगी। यह गाड़ी रुठियाई-नागदा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन-  1-  26 अगस्त को अहमदाबाद स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 09465 अहमदाबाद-दरभंगा  एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-संत हिरदाराम नगर-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन होकर, 2426 एवं 28 अगस्त को अहमदाबाद स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-संत हिरदाराम नगर-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन होकरदिनांक 2527 एवं 29 अगस्त को अहमदाबाद स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19167 अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-संत हिरदाराम नगर-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन होकर गन्तव्य को जाएगी।

2- 30 अगस्त को उधना से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 09013 उधना-बनारस एक्सप्रेस स्पेशल26 अगस्त को सूरत से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 09117 सूरत -सूबेदारगंज एक्सप्रेस स्पेशल, 28 अगस्त को दौंड जंक्शन स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22193 दौंड-ग्वालियर एक्सप्रेस, 24 व 30 अगस्त को बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22196 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस, 27 अगस्त को बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02200 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस स्पेशल, 242528 एवं 29 अगस्त को रतलाम से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11125 रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस, 2627 एवं 30 अगस्त को रतलाम से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 21125 रतलाम-भिण्ड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया नागदा-कोटा-रुठियाई-ग्वालियर होकर गन्तव्य को जाएगी।

3- 26 अगस्त को सूरत से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेसदिनांक 28.08.2022 को ओखा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया नागदा-कोटा-रुठियाई-बीना होकर गन्तव्य को जाएगी।

4- 25 अगस्त को इंदौर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19307 इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, 27 व 28 अगस्त को इंदौर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस, 24 व 25 अगस्त को उज्जैन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 14309 उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस,  26 व 30अगस्त को इंदौर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मक्सी-संत हिरदाराम नगर-बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई-ग्वालियर होकर गन्तव्य को जाएगी।

5- 2528 एवं 29 अगस्त को भिण्ड स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 21126 भिण्ड-रतलाम एक्सप्रेस, 242627 एवं 30 अगस्त को ग्वालियर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11126 ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस27 अगस्त को सूबेदारगंज से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 09118 सूबेदारगंज – सूरत एक्सप्रेस24 अगस्त को वाराणसी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 09014 वाराणसी-उधना एक्सप्रेस27 अगस्त को ग्वालियर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22194 ग्वालियर – दौंड एक्सप्रेसदिनांक 25 अगस्त को वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 02199 वीरांगना लक्ष्मीबाई-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल,  28 व 29 अगस्त को वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22195 वीरांगना लक्ष्मीबाई – बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया ग्वालियर-रुठियाई-कोटा-नागदा होकर गन्तव्य को जाएगी।

6- 25 अगस्त को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बीना-रुठियाई-कोटा-नागदा होकर तथा  28 अगस्त को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी से संख्या 19054 मुजफ्फरपुर- सूरत एक्सप्रेस, 30 अगस्त को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 25, 26 एवं 28 अगस्त को वाराणसी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19168 वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 24, 27 एवं 29 अगस्त को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बीना-संत हिरदाराम नगर-मक्सी-नागदा होकर गन्तव्य को जाएगी।

7- 26 अगस्त को चंडीगढ़ से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19308 चंडीगढ़-इंदौर एक्सप्रेस, 25 व 28 अगस्त को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19326 अमृतसर – इंदौर एक्सप्रेस, 26 व 27 अगस्त को देहरादून से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 14318 देहरादून – इंदौर एक्सप्रेस, 24 व 30 अगस्त को देहरादून से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 14310 देहरादून – उज्जैन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई-बीना-मक्सी होकर गन्तव्य को जाएगी।

     यात्रीगण कृपयाअसुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके तदनुसार