हजारों रुपए कीमत की शराब की बोतलें पिट्ठू बैग में छिपा कर ट्रेन से ले जा रहे थे

झांसी। ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ स्टेशन पोस्ट व क्राइम विंग ने चैकिंग के दौरान ट्रेन नंबर 22692 से 02 व्यक्तियों को 02 पिट्ठू बैगों में अवैध रूप से दिल्ली मार्का की 02 बोतल फुल ALL SEASONS 750 ml, 01 अदद बोतल फुल ROYAL CHALLENGE 750 ml एवं H.P. मार्का के 17 क्वार्टर ROYAL प्लेयर 180 ml अनुमानित कीमत 3400/- के साथ पकड़कर विधिक कार्यवाही कर दी।

12 सितंबर को सूचना मिली कि ” ट्रेन नंबर 22692 में 02 व्यक्ति, दो पिट्ठू बैगों में अवैध रूप से शराब ले जा रहें है, जो अपने आपको OBHS स्टाफ बता रहें है, कृपया अटेंड करें।” उक्त सूचना पर रे.सु.ब. पोस्ट वीजीएलजे ,क्राईम विंग (D&I) झाँसी द्वारा 13 सितंबर को ट्रेन नंबर 22692 के VGLJ स्टेशन PF नंबर 02 पर जैसे ही 00.32 बजे आगमन पर अटेंड किया गया l उक्त दोनों व्यक्तियों के पिट्ठू बैगो को खुलवाकर देखा गया तो बैगों में दिल्ली मार्का की 02 बोतल फुल ALL SEASONS 750 ml, 01 अदद बोतल फुल ROYAL CHALLENGE 750 ml एवं H.P. मार्का के 17 क्वार्टर ROYAL प्लेयर 180 ml अवैध अंग्रेजी शराब कीमत लगभग 3400/- रुपये के साथ पकड़कर RPF POST VGLJ लाया गया l बाद दोनों पकड़े गये व्यक्तियों को मय अवैध शराब के GRP थाना झाँसी ले जाया गया l जीआरपी झाँसी द्वारा दोनों व्यक्तियों को समय 14.30 बजे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही अमल में लाई गई l

पकड़े गए आरोपियों का नाम आदर्श सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह ठाकुर एवं राजू अहिरवार पुत्र शंकर अहिरवार निवासी गण सेरिया, पोस्ट करगुवां खुर्द, थाना टेहरौली, जिला-झाँसी (उ.प्र.) बताया गया है l पूछताॅछ करने पर आरोपियों द्वारा बताया कि वह ट्रेन नंबर 22692 में OBHS स्टाफ के तौर पर काम करते हैं l दिल्ली मार्का की उक्त अवैध अंग्रेजी शराब को दिल्ली से सस्ते दामों में खरीदकर बंगलौर ले जाकर अधिक दामों में बेचते हैं, जिससे उन्हें अधिक मुनाफा हो जाता है l इस मामले में थाना जीआरपी झांसी में आरोपियों के विरुद्ध धारा 63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कराया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीमः-

रे.सु.ब. पोस्ट वीजीएलजे
1. स.उ.नि. देवेंद्र सिंह
2. स.उ.नि. विजय बहादुर राम
क्राइम विंग (D&I), झाँसी
1. आ. सुरेन्द्र सिंह बिष्ट
2. आ. गुरमीत सिंह
जीआरपी झांसी
1. उ.नि. सतीश कुमार