नगर के नर्सिंग होम व मेडिकल स्टोर्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के दिए निर्देश
झांसी। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी व सहायक आयुक्त औषधि दीपक शर्मा के निर्देश पर जिले में लगातार मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है। जनपद में नशीली दवाओं के दुरूपयोग को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए अभियान चलाते हुए जांच की जा रही है।
इसी क्रम में जनपद में औषधि निरीक्षक डॉ0 देवयानी दुबे ने टीम के साथ विभिन्न नर्सिंग होम एवं अस्पताल में स्थित मेडिकल स्टोर का सघन ने निरीक्षण किया। इस दौरान गायत्री हॉस्पिटल करगुंवा में संचालित सरला मेडिकल स्टोर में लिवोफ्लोक्स टैबलेट, श्री पीताम्बरा हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में संचालित कनक मेडिकल स्टोर में मालटॉप ए टैबलेट एंव लेवोफिल 500 टैबलेट, वीरांगना मल्टी स्पेशैलिटी हॉस्पिटल मयूर विहार कालोनी में संचालित गोमती मेडिकल स्टोर में मिफिन स्पैस टैबलेट, अवतार सर्जिकल क्लिनिक अपोजिट मेडिकल कॉलेज गेट नंबर 2/3 में संचालित कुकी मेडिकल स्टोर में डोक्सोवेंट टैबलेट नियमानुसार 05 संदिग्ध औषधियों के नमूने संग्रहीत कर जाँच एवं विश्लेषण हेतु राजकीय लैब प्रेषित किए गए। जांच रिपोर्ट आने पर औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम कें अंतर्गत सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जाएगी।
औषधि निरीक्षक डॉ0 देवयानी दुबे ने कार्यवाही के दौरान नर्सिंग होम और मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने औषधियों के रख-रखाव, भंडारण और वितरण अभिलेखों की जांच की। इस प्रक्रिया में, उन्होंने संदिग्ध औषधियों के नमूने भी एकत्र किए और उन्हें जांच के लिए राजकीय प्रयोगशाला भेजा, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान, कुछ मेडिकल स्टोर में अभिलेखीय कमियां पाई गईं, जिन्हें जल्द ठीक करने और नारकोटिक दवाओं को डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बिना न बेचने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने निरीक्षण के उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया कि नर्सिंग होम और मेडिकल स्टोर में औषधियों के भंडारण, रख-रखाव और वितरण की जांच करना, अवैध दवाओं की बिक्री को रोकना, अभिलेखों में पाई गई कमियों को दूर करने के साथ यह सुनिश्चित करना है कि दवाएं सही तरीके से संग्रहीत हों और उपभोक्ताओं को सुरक्षित दवाएं मिलें।