– सिद्धेश्वर मंदिर में होंगे विविध धार्मिक कार्यक्रम

झांसी। अयोध्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग उप्र द्वारा आयोजित श्री राम जन्मोत्सव ” भये प्रगट कृपाला…. ” कार्यक्रम गुरुवार 30 मार्च को झांसी में ग्वालियर रोड पर सिद्धेश्वर मंदिर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत मंदिर में इस दिन प्रातः 10 बजे श्रीराम चरित मानस पाठ (जन्म प्रसंग विशेष ), 12 बजे भजन, कीर्तन, आरती, पारम्परिक सोहर एवं जन्म संबंधी अन्य संस्कार गीत गाए जायेंगे। मध्यान्ह 2 बजे से मंदिर से दिव्य कलश, शोभा यात्रा, झांकी पारम्परिक परिधान में निकाली जाएगी।

सिद्धेश्वर मंदिर में मीडिया को उक्त जानकारी यात्रा समन्वयक देवराज चतुर्वेदी व नोडल अधिकारी/प्रभारी निदेशक राजकीय संग्रहालय डॉ उमा पाराशर ने दी। इस दौरान उक्त शोभा यात्रा में सहयोगी श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति सहित अन्य संस्थाओं/समितियों के पदाधिकारियों ने यात्रा के मार्ग व रूपरेखा आदि की विस्तार से जानकारी दी। यात्रा सिद्धेश्वर मंदिर से शुरू होकर बीकेडी चौराहा से लोहा मंडी, आशिक चौराहा, पचकउइयआं, कोतवाली, सिंधी तिराहा, जवाहर चौक, पुरानी पसरट रघुनाथ जी के मंदिर पहुंचेगी। यात्रा में संत व धर्माचार्य आदि के साथ बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहेंगे।

पत्रकार वार्ता में स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी यात्रा संयोजक विनोद अवस्थी, डॉ संदीप सरावगी, आशीष उपाध्याय, हेमंत परिहार, पियूष रावत, रवीश त्रिपाठी, जयदीप खरे, संतराम पेंटर, राजू गुप्ता रक्सा, संदीप गोस्वामी, पुरूकेश अमरया, अनूप, रोहित आदि उपस्थित रहे।