Oplus_16908288

झांसी। मोंठ थाना क्षेत्र में मंगलवार को शातिर बदमाशों ने ईको सवारी गाड़ी में बैठे दंपत्ति के बैग से नाटकीय तरीके से लगभग 6 लाख रुपए कीमत के जेवरात और नकदी उड़ा दिए और चकमा देकर रफूचक्कर हो गये। घटना के बाद पीड़ितों ने जब मोंठ पुलिस से मदद मांगी तो घटना स्थल पूंछ थाना का बता कर चलता कर दिया गया।

जिला जालौन के कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम किशनपुरा निवासी रामशरण अपनी पत्नी शकुन्तला देवी के साथ एक बैग में लाखों के आभूषण व कपड़े लेकर झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में अपनी भांजी की शादी में जा रहे थे। दंपत्ति अपनी बाइक से पूंछ थाना क्षेत्र के ग्राम सेसा पहुंचे, जहां उन्होंने अपने एक रिश्तेदार की दुकान पर बाइक खड़ी कर दी। वहां से एक सवारी वाहन (ईको गाड़ी) में बैठकर झांसी के लिए रवाना हो गए। उनकी बहू भावना पहले ही शादी में पहुंच गई थी, जिसके गहने लेकर जा रहे थे।

इस गाड़ी में दो महिलाएं व चार युवक पहले से मौजूद थे। गाड़ी में बैठते ही चालक ने दंपत्ति से उनका बैग सीट के नीचे रखने को कहा। इसी दौरान बदमाशों ने बड़ी चालाकी से बैग से गहने और नकदी निकाल ली और बैग की चेन पर फेविकोल लगा दिया, जिससे चैन जाम हो गई। जब गाड़ी मोंठ कोतवाली इलाके में  भुजौंद के मून विद्यालय के आगे पहुंची, तो अचानक चालक ने कहा कि वाहन खराब हो गया है और यात्रियों को किसी और वाहन से आगे जाने को कहा। जैसे ही दंपत्ति मैजिक से उतरे, ड्राइवर तेज रफ्तार में वाहन लेकर भाग निकला।

इस पर दंपत्ति को शक हुआ क्योंकि उनके अलावा कोई और सवारी नहीं उतरी थी। उन्होंने तुरंत अपना बैग खोलने की कोशिश की, लेकिन चेन जाम होने के कारण नहीं खुली। जब किसी तरह बैग को खोलकर देखा गया तो उसमें रखे गहने और नकदी गायब थे। इस पर घबराए हुए रामस्वरूप और शकुंतला देवी तुरंत मोंठ कोतवाली पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। लेकिन पुलिस ने उनका मामला सुनने के बजाय उन्हें पूंछ थाने में जाने की सलाह देकर चलता कर दिया। इसके बाद पीड़ित पूंछ थाना पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी दी। पूंछ पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। खबर लिखे जाने तक गाड़ी सवार लुटेरे गैंग का सुराग नहीं लगा था।