झांसी। ट्रेनों/प्लेटफार्म पर संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु की चेकिंग अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे झांसी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी झांसी के नेतृत्व में गठित जीआरपी/सीआईबी, रेसु बल झांसी की सयुंक्त टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुये 5 मार्च को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर समता एक्सप्रेस से 01 संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से बोरियों में भरे सफेद धातु (चाँदी) के बिस्कुट/आभूषण का कुल वजन 90.597 कि0 ग्रा0 बरामद हुए। इस माल के सम्बन्ध में उक्त व्यक्ति ने कोई बिल/ विधिक प्रपत्र पेश नही कर सका, जिसको कब्जे पुलिस में लेकर उपनिदेशक राज्यकर ( जांच ) सिविल लाइन झाँसी को सुपुर्द किया गया ।
पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम राहुल कुशवाहा पुत्र वेद प्रकाश कुशवाहा निवासी ग्राम उदैना थाना जगनेर जिला आगरा उ0प्र0 बताया। बरामद माल की अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ रुपए आंकी गई है।
बरामदगी करने वाली टीम
1.उ0नि0 अखिलेश कुमार थाना जीआरपी झाँसी
2. उ0नि0 संदीप सेंगर अनुभागीय स्वाट प्रभारी झाँसी
3. उ0नि0 जितेन्द्र कुमार सिंह थाना आरपीएफ पोस्ट झाँसी
4.स0उ0नि0 नवीन कुमार सीआईबी टीम रे०सु०बल झाँसी
5. हे0का0 मो० इमरान अनुभागीय स्वाट टीम झाँसी
6. हे0का0 उमेश कुमार सीआईबी टीम रे०सु०बल झाँसी
7. का0 राहुल दुबे थाना जीआरपी झाँसी
8. का0 हेमन्त कुमार थाना आरपीएफ पोस्ट झाँसी










