Oplus_131072

डबरा स्टेशन पर दिया गया अतिरिक्त ठहराव

झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि आरआरबी परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए रेलवे द्वारा विशेष प्रबंध के अंतर्गत गाड़ी संख्या : 01825/01826 ग्वालियर – इंदौर – ग्वालियर का संचालन निम्न अनुसार किया जा रहा है l

उक्त गाड़ी (01825) का संचालन ग्वालियर से दिनांक 01.03.2025 से 11.03.2025 तक तथा 16.03.2025 और 17.03.2025 को कुल 13 फेरे हेतु किया जाएगा I वहीं इंदौर से यह गाड़ी (01826) दिनांक 02.03.2025 से 12.03.2025 तक तथा 17.03.2025 और 18.03.2025 को किया जाएगा I गाड़ी संख्या 01825 ग्वालियर स्टेशन से 13:00 बजे प्रस्थान कर, दतिया स्टेशन पर 14:10- 14:12 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन में 15:00- 15:05 बजे, ललितपुर स्टेशन पर 16:05-16:07 बजे, बीना स्टेशन पर 17:00- 17:05 बजे, संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर 19:30-19:35 बजे तथा उज्जैन स्टेशन 23:00 – 23:20 बजे ठहराव लेते हुए इंदौर स्टेशन पर अगले दिन 02:00 बजे पहुंचेगी I इंदौर स्टेशन से यह गाड़ी संख्या 01826 समय 19:00 बजे प्रस्थान कर उज्जैन स्टेशन पर 20:40-21:00 बजे, संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर अगले दिन 00:15-00:20 बजे, बीना स्टेशन पर 03.00- 03.05, ललितपुर स्टेशन पर 03.58- 04.00 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर 07:00 – 07:10 बजे, दतिया स्टेशन पर 07:40-07:42 बजे ठहराव लेते हुए ग्वालियर स्टेशन पर समय 10:15 बजे पहुचेगी I

इसी क्रम में गाड़ी सं 01825/01826 ग्वालियर- इंदौर परीक्षा विशेष गाड़ी को डबरा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है गाड़ी सं 01825 ग्वालियर-इंदौर एक्सप्रेस दिनांक: 05.03.2025 से डबरा स्टेशन पर 13:35-13:37 बजे ठहराव लेगी तथा गाड़ी संख्या 01826 इंदौर ग्वालियर एक्सप्रेस डबरा स्टेशन पर 08:40- 08:42 बजे ठहराव लेगी*।