झांसी। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के नेतृत्व में 5 मार्च को झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। टिकट जांच अभियान में स्टेशन से आने–जाने वाली 25 से अधिक गाड़ियों की पेंट्री कार, दिव्यांग कोच सहित स्टेशन परिसर की जांच करायी गयी तथा अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, बिना टिकट यात्रा, धुम्रपान तथा गंदगी फैलाने वाले 152 प्रकरण दर्ज हुए जिनसे 1 लाख 2 हजार 7 सौ रूपए (102700 रु.) रेल राजस्व वसूल किया गया I
इस दौरान विशेष जांच कर्मियों के दल का गठन किया गया है, जो कि स्टेशन परिसर में प्रवेश से लेकर ट्रेनों के अंदर तक व्यापक स्तर पर जांच कर रहा है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और टिकट लेकर ही यात्रा करें।












