झांसी। मध्य प्रदेश के सारंगपुर से संतरे लेकर बिहार शरीफ जा रहा ट्रक बुधवार को सुबह करीब 11 बजे झांसी-शिवपुरी हाईवे पर रक्सा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिजवाहा गांव के पास पलट गया। इससे सड़क पर फैले संतरों को ग्रामीण उठाकर ले गए। इस हादसे में कानपुर देहात निवासी चालक शैलेंद्र और सहायक शिवदास घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया।

कानपुर देहात के भोगनीपुर स्थित ग्राम हलदर निवासी चालक शैलेंद्र (24) पुत्र मोहर सिंह ने बताया कि वह बुधवार को सुबह मध्य प्रदेश के सारंगपुर से ट्रक में संतरे भर कर बिहार शरीफ के लिए निकला था। उसके साथ भोगनीपुर के ग्राम बिरोवा निवासी सहायक शिवदास (23) पुत्र कालीचरण था। बुधवार को सुबह करीब 11 बजे झांसी-शिवपुरी हाईवे पर रक्सा के सिजवाहा गांव के पास ट्रक के सामने अचानक बाइक सवार आ गया। उसे बचाने के लिए तुरंत ट्रक मोड़ा तो वह असंतुलित होकर पलट गया।

इस हादसे में चालक शैलेन्द्र और शिवदास को चोटें आईं जिन्हें इलाज के लिए एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। इस घटनाक्रम में ट्रक में लदे संतरे सड़क पर फैल गए। सड़क पर फैले संतरों को ग्रामीण उठा उठा कर ले गए। हादसे के बाद थोड़ी देर के लिए यातायात भी बाधित हुआ जिसे पुलिस ने सुचारू कराया।