झांसी। हिन्दू संगठनों के फिल्म पठान में आपत्तिजनक सीन के कड़े विरोध प्रदर्शन के बावजूद झांसी सहित अन्य जिलों के सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो ही गई।

गौरतलब है कि फिल्म पठान को लेकर हिंदू संगठनों में भारी रोष व्याप्त है। बुधवार को झांसी में इलाइट चौराहा पर पर विश्व हिंदु परिषद ने जम कर विरोध प्रदर्शन करते हुए फिल्म का प्रदर्शन करने से रोकने की मांग की गई।विश्व हिंदू परिषद महानगर के झांसी जिलाध्यक्ष प्रभाकर अवस्थी जिला मंत्री अभिषेक राजपूत के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने चौराहे पर पहुंच कर इलाइट सिनेमाघर में लगी फिल्म पठान के रिलीज होने पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सिनेमा पर लगा फिल्म का पोस्टर हटाया और जला दिया। इस दौरान बजरंग दल के विनोद अवस्थी ने सिनेमा के संचालक को ज्ञापन देते हुए मांग करते हुए कहा की वह पठान फिल्म में आपत्ति जनक, हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले दृश्य हटा दिए जाएं अन्यथा की स्थिति में वह फिल्म को बंद कराएंगे। उन्होंने चेतावनी दी है अगर उनकी मांग नही मानी गई तो वह पुलिस में सिनेमा संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे।