झांसी। उमरे के झांसी मंडल में स्टेशन मास्टर्स की समस्याओं के निराकरण हेतु बुधवार को आल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन द्वारा मंडल रेल प्रबंधक को चार सूत्री ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से एम ए सी पी का लाभ, कर्मचारियों को जीपी 4600, 4800, 5400 का लाभ शीघ्र देने हेतु कर्मचारियों की सूची समय से जारी करने, रात्रि ड्यूटी भत्ता प्रदान करने, स्टेशन मास्टर संवर्ग के एम ए सी पी जीपी 4800 के आदेश को 1 सितंबर 18 के बजाय 16 फरवरी 18 से लागू कर एरियर भुगतान हेतु पात्र कर्मियों को लाभ दिए जाने स्टेशन हेतु इम्प्रेस्ट राशि बढ़ाकर 15 हजार रुपए करने की मांग की गई।

इस दौरान केंद्रीय सहायक महासचिव एएन तिवारी, अध्यक्ष निशीथ माथुर, सचिव दिनेश त्यागी, जोनल फायनेंस सेक्रेटरी आरके द्विवेदी, सीएस यादव, राजेश नामदेव, नायक ओरछा, जगभान, लक्ष्मण आदि उपस्थित रहे।