झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीना ने लापरवाही/अनुशासन हीनता पर जहां थानों में तैनात एक महिला व दो पुरुष सिपाहियों को बर्खास्त कर दिया है तो वहीं 6 थाना प्रभारियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरु कर दी है।

जिन पर बर्खास्तगी की गाज गिरी उनमें सिपाही विनय कुमार, सत्यदेव सिंह एवं महिला सिपाही शिखा सिंह शामिल हैं। सूत्रों की मानें तो उपरोक्त पुलिस कर्मियों को कई बार आगाह करते हुए समझाने का प्रयास किया गया लेकिन कार्यों में सुधार परिलक्षित नहीं होने के कारण यह कदम उठाया गया।

इसके अलावा एसएसपी द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना सकरार, प्रेमनगर, उल्दन, गुरसराय, थानाध्यक्ष टोड़ी फतेहपुर और थानाध्यक्ष बड़ागाँव के विरुद्ध विभागीय जाँच के आदेश दिये गये। साथ ही एक सप्ताह के भीतर संबंधित थाना क्षेत्रांतर्गत घटित घटनाओं के अनावरण हेतु सख्त चेतावनी दी गयी। देखना है कि चेतावनी का कितना असर होता है।