झांसी। जिले के पूंछ थाना क्षेत्र में गुरसरांय मार्ग पर चलती बैन में अचानक आग लग गई। यह देख कर बैन में सवार लोगों ने कूद कर बचाई जान। सूचना पर पहुंची डायल 112 की गाड़ी ने आग बुझाई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
झांसी के पूछ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरसराय रोड पर पेट्रोल पंप के पास उसे समय अफरा तफरी मच गई जब पूंछ से गुरसरांय जा रही बैन में अचानक आग लग गई। इस गाड़ी को मौठ थाना क्षेत्र के अखाड़ा पुर निवासी अरविंद कुमार पुत्र अशोक चला रहा था। जैसे ही वह सरांय पेट्रोल पंप से पेट्रोल डालने के बाद 50 मीटर दूर ही चला था कि तभी शॉर्ट सर्किट से कार में आग लग गई और कार धू धू कर जलने लगी। यह देख कर गाड़ी में सवार लोगों ने कूद कर जान बचाई।
सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने फायर सिलेंडर की मदद से आग पर काबू पाया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। इस बचाव कार्य में पीआरबी के हेड कांस्टेबल हरिमोहन, चालक संतोष कुमार, कांस्टेबल विमलेश कुमार की भूमिका सराहनीय रही।