दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू, एक दुकान में दो वर्ष पूर्व भी लगी थी आग
झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कस्तूरबा मार्केट में बुधवार तड़के आस पास बनी दो दुकानों से अचानक भयंकर धुंआ निकलने लगा और देखते ही देखते धुआं आग की लपटों में तब्दील हो गया। आनन फानन में घटना की सूचना पुलिस ओर फायर बिग्रेड को दी गई। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग की लपटों पर काबू पाया। लेकिन तब तक दोनों दुकानों में रखा लाखों कीमत का माल जलकर राख हो गया। लोगों का कहना है कि इसमें एक दुकान में दो वर्ष पूर्व भी आग लगने की घटना हो चुकी है।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के रतनपुरा निवासी कमलजीत सिंह और भूपेंद्र सिंह की कस्तूरबा मार्केट में पास पास में ही रेडिमेट कपड़े ओर मैचिंग सेंटर की दुकानें हैं। बुधवार तड़के करीब पांच बजे दोनों की दुकानों से धुआं निकलने लगा। धुआं को देख आस पास रहने वाले परिवारों में अफरातफरी मच गयी। जब तक लोग कुछ समझते इससे पहले ही धुआं आग की बड़ी बड़ी लपटों में तब्दील हो गया। इस घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को फायर बिग्रेड को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दुकानों की शटर काट कर आग को बुझाया। इस आगजनी में दोनों दुकानों में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल अभी जांच चल रही है। गौरतलब है कि इन दुकानों में से एक दुकान में दो वर्ष पूर्व भी भीषण आगजनी की घटना हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।