झांसी। शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बड़ागांव गेट बाहर मशीन चलाते समय विद्युत करंट लगने से कारपेंटर गम्भीर रुप से आहत हो गया। उसे उपचार के लिए झांसी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बड़ा गांव गेट बाहर मद्रासी कालोनी निवासी 19 वर्षीय रिषभ विश्वकर्मा पुत्र अमर सिंह उर्फ बल्लू घर पर ही कारपेंटर का काम करता था। दो भाइयों में रिषभ बड़ा था। छोटा भाई राज बाइक रिपेयरिंग का काम सीख रहा था। जबकि बहन आराधना सबसे छोटी है। परिजनों कि अनुसार रिषभ मोहल्ले के एक व्यक्ति के घर पर शुक्रवार की सायं कारपेंटर का काम कर रहा था। इस दौरान मशीन चलाते समय उसे विद्युत करंट लग गया और वह वहीं गिर कर तड़पने लगा।

जानकारी होते ही उसकी मां दौड़ते हुए मौके पर पहुंची। वहां रिषभ बेसुध अवस्था में पड़ा था। आनन फानन में उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने रिषभ को मृत घोषित कर दिया। रिषभ की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।