उरई में स्टेट महिला चैंपियन लीग का महा मुकाबला शुरू
जालौन महिला ब्लू टीम ने खूब लगाई बाउंड्री, और चटकाए विकेट
उरई। जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालौन द्वारा स्वर्गीय मुन्नी देवी सिरोठिया स्टेट महिला T20 चैंपियन लीग का उद्घाटन डीसीए के मुख्य संरक्षक व जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने किया। जिसमें जालौन जिले की दो महिला टीम के अलावा प्रदेश के फिरोजाबाद, लखनऊ, आगरा, उन्नाव, मुरादाबाद जिलों की अंडर 23 की महिला टीम भाग ले रही हैं।
उरई पुलिस लाइन ग्राउंड पर दूसरी बार आयोजित 6 दिवसीय महिला T20 टूर्नामेंट 29 जनवरी से शुरू होकर 3 फरवरी तक चलेगा। पहला मैच फिरोजाबाद और जालौन ब्लू के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए जालौन ब्लू ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 122 रन बनाए, जिसमें सबसे ज्यादा फातिमा ने 64 गेंद में 52 रन, सौम्य 8, दीवा 26 बॉल में 37, राधिका 6 बोल 6 रन, अदिति 2 बोल 1, साक्षी 9 बोल 5 रन, डिंपी 7 बोल 4 रनों का योगदान दिया। इस मैच में जालौन की आयुषी सेंगर ने 2 , गोल्डी ने 2 अर्चना ने 3 , और दीवा ने 1 विकेट लिया। वही फिरोजाबाद की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 117 ही बना पाई जिसमें कृति यादव ने 24, मोना ने 14, गुड्डन ने 13, पूर्वी ने 10, और श्रेया ने सबसे तेज 5 बाउंड्री की मदद से 28 रन बनाए। इस मैच की प्लेयर ऑफ दा मैच अर्चना यादव रही।
दूसरा मैच उन्नाव और लखनऊ के बीच खेला गया। इसमें लखनऊ ने 7 विकेट खोकर 127 रन बनाए और जवाब में उन्नाव ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 118 रन बना पाई। और लखनऊ ने 11 रन से मैच जीत लिया। डीसीए सचिव विकास कुमार शर्मा ने बताया कि यूपीसीए द्वारा अधिकृत महिला T20 लीग टूर्नामेंट में सभी रजिस्टर्ड महिला खिलाड़ी भाग ले रही है , जिसमें महिलाएं अपनी बल्लेबाजी बोलिंग का हुनर दिखाया। गुरुवार को पहला मुकाबला लखनऊ और जालौन ब्लू, दूसरा मैच उन्नाव और फिरोजाबाद के बीच खेला जाएगा। प्रत्येक टीम को तीन-तीन मैच खेलने को मिलेंगे इसके लिए दो पूल बनाए गए है दोनों पूलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम 9 फरवरी को फाइनल खेलेंगी।
टूर्नामेंट डीसीए के संस्थापक व यूपीसीए के डायरेक्टर श्याम बाबू की निगरानी में खेला जा रहा है। मुख्य अतिथि का स्वागत टूर्नामेंट के कनवीनर प्रदीप सियोठिया ने किया। इस मौके पर डीसीए उपाध्यक्ष सुरेश निरंजन भैया जी, संयुक्त सचिव विनय कुमार सिंह, हरेंद्र विक्रम सिंह, डीसीए के वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट राजेंद्र लल्ला, उदयवीर सिंह, डॉ राकेश रंजन शर्मा के अलावा रिक्की सिंह आदि उपस्थित रहे।












