GM ने 10 रेल कर्मचारियों को किया पुरस्कृत
प्रयागराज। महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह, प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी जे.सी.एस. बोरा एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झाँसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से सितम्बर 2025 माह के लिए चयनित कुल 10 रेल कर्मचारियों को महाप्रबन्धक के द्वारा संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए।
पुरस्कृत कर्मचारियों में गौरव कृष्णा, ट्रैक मैन II, डबरा/झाँसी मण्डल, राहुल रावत, ट्रैक मैन IV, छतरपुर/झाँसी मण्डल, अशोक कुमार मीना, की मैन, कोसी कलां/आगरा मण्डल, राम सिंह बैरवा, ट्रैक मेन्टेनर I, पलवल/ आगरा मण्डल, राम अभिलाष यादव, तकनीशियन कै. एण्ड वैगन, प्रयागराज/प्रयागराज मण्डल, हरे राम यादव, स्टेशन मास्टर, लूसा/ प्रयागराज मण्डल, राम लाल, प्वाइण्टस मैन/झिंगुरा/प्रयागराज मण्डल, रितेश कुमार, ट्रेन मैनेजर-गुड्स/डीडीयूएन/प्रयागराज मण्डल, राजेश कुमार शुक्ला, उप स्टेशन अधीक्षक, नैनी/प्रयागराज मण्डल, अजय कुमार शाक्या, वरि. ट्रेन मैनेजर-गुड्स, झाँसी /झाँसी मण्डल शामिल हैं।
अजय कुमार शाक्या, वरि. ट्रेन मैनेजर-गुड्स, झाँसी /झाँसी मण्डल को “माह का सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी” के संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इन्होंने 25 अगस्त 25 को करारी स्टेशन पर गाड़ी संख्या LAR/SPL को तैयार किए जाते समय देखा कि करारी स्टेशन के थर्ड लाइन की मेन लाइन से थ्रू पास होती हुयी गाड़ी संख्या STPB के इंजन से 10वीं वैगन से आग की लपटे निकल रही हैं। इन्होंने तुरंत कार्यवाही करते हुए गाड़ी संख्या STPB के ट्रेन मैनेजर को खतरा संकेत दिखाया एवं वॉकी टॉकी के माध्यम से उक्त घटना के विषय में करारी स्टेशन मास्टर को सूचित किया।
गाड़ी पर कार्यरत ट्रेन मैनेजर द्वारा प्रेशर गिराकर गाड़ी को खड़ी करके fire extinguisher की सहायता से आग को बुझाया गया। सीएण्डडब्ल्यू स्टाफ द्वारा वैगन को लोड से अलग करने का निर्देश दिया गया। इस प्रकार इनकी सजगता एवं सतर्कता से एक संभावित रेल दुर्घटना को बचाया जा सका।












