झांसी मंडल के उरई, झांसी स्टेशन होकर गुजरेगी ट्रेन
झांसी। रेलवे प्रसाशन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए छठ पर्व के बाद वापसी यात्रा हेतु गाड़ी संख्या 05051 / 05052 परिचालन किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 05051 (छपरा → लोकमान्य तिलक टर्मिनस / गोमतीनगर मार्ग) 28 अक्टूबर 2025 को छपरा से प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 05052 (लोकमान्य तिलक टर्मिनस → गोमतीनगर) 30 अक्टूबर 2025 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करेगी। यह 20 कोच की अनारक्षित पूजा स्पेशल ट्रेन है जोकि एक ट्रिप चलेगी।
गाड़ी संख्या 05051 छपरा से 20:00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन उरई 13:18 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी 16:15 बजे, आगमन कर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 12:00 बजे पहुंचेगी।
गाडी संख्या 05052 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 14:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी 09.45 बजे, उरई 11.05 बजे पहुंचेगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व रेलवे की आधिकारिक पूछताछ सेवा NTES/139 या वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in अथवा NTES ऐप के माध्यम से गाड़ी की समय-सारणी एवं ठहराव की पुष्टि अवश्य कर यात्रा का लाभ लें।













