झांसी । रोटरी क्लब ऑफ झांसी इलीट ने क्लब की अध्यक्ष मानसी अग्रवाल के संयोजन में रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्तदान – महादान का संदेश दिया ।
नगर के झांसी सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल एंड कैंसर सेंटर में आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में क्लब के सदस्यों ने रक्तदान किया ।

क्लब की अध्यक्ष मानसी अग्रवाल ने कहा कि उनके क्लब का उद्देश्य ही सेवा है इसलिए पूर्व में भी क्लब स्वास्थ्य शिविर समेत कई और सृजनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन कर चुका है। उन्होंने कहा कि क्लब जन कल्याणकारी कार्यों में हमेशा तत्पर रहेगा। क्लब एडवाइजर देवप्रिया उक्सा ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ झांसी इलीट का ये आयोजन अनुकरणीय है।

इस अवसर पर निमेष खन्ना, डॉ शुभम अग्रवाल, डॉ आकांक्षा मिश्रा, मिली सूरी, प्रीति खन्ना, दीपिका खन्ना, डॉ सारंग अग्रवाल, पीयूष सूरी, निष्ठा विजयवर्गीय, मयंक अग्रवाल, सुधांशु विजयवर्गीय, रजत सूरी, उर्वशी सूरी, देवांगना मेहता आदि उपस्थित रहे। आभार क्लब की सचिव डॉ जानकी अग्रवाल ने व्यक्त किया।