झांसी। छठ महापर्व के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा 05587/05588 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा वाया गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी का संचालन छपरा से 30 अक्टूबर को तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 01 नवम्बर, 2025 को निम्नवत किया जायेगा।
05587 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी 30 अक्टूबर, 2025 को छपरा से 20.00 बजे प्रस्थान कर मशरख से 21.02 बजे, दिघवा दुबौली से 21.24 बजे, थावे से 22.55 बजे, दूसरे दिन पडरौना से 00.22 बजे, रामकोला से 00.44 बजे, कप्तानगंज से 01.15 बजे, गोरखपुर से 02.25 बजे, बस्ती से 03.37 बजे, गोंडा से 05.00 बजे, गोमती नगर से 07.35 बजे, बादशाहनगर से 08.10 बजे, ऐशबाग से 08.55 बजे, कानपुर सेंट्रल से 10.55 बजे, उरई 13.20 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झाँसी) से 16.20 बजे, बीना से 19.35 बजे, रानी कमलापति से 22.25 बजे, तीसरे दिन इटारसी से 00.12 बजे, खंडवा से 02.42 बजे, भुसावल से 04.45 बजे, नासिक रोड से 08.15 बजे, इगतपुरी से 09.35 बजे तथा कल्याण से 11.08 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 12.00 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में, 05588 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा पूजा विशेष गाड़ी 01 नवम्बर, 2025 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 14.00 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 14.45 बजे, ईगतपुरी से 17.10 बजे, नासिक रोड से 17.42 बजे, भुसावल से 21.50 बजे, दूसरे दिन खंडवा से 00.40 बजे, इटारसी से 03.25 बजे, रानी कमलापति से 05.40 बजे, बीना से 07.45 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झाँसी) से 09.55 बजे, उरई 11.07 बजे, कानपुर सेंट्रल से 14.05 बजे, ऐशबाग से 15.45 बजे, बादशाहनगर से 16.12 बजे, गोमती नगर से 16.55 बजे, गोंडा से 19.25 बजे, बस्ती से 20.45 बजे, गोरखपुर से 22.05 बजे, कप्तानगंज से 23.10 बजे, रामकोला से 23.40 बजे, तीसरे दिन पडरौना से 00.12 बजे, थावे से 02.10 बजे, दिघवा दुबौली से 03.12 बजे तथा मशरख से 03.34 बजे छूटकर छपरा 04.45 बजे पहुँचेगी।
इसी तरह छठ महापर्व के पश्चात यात्रियों की वापसी यात्रा हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा 05083/05084 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा वाया गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 29 अक्टूबर को तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 31 अक्टूबर को निम्नवत किया जायेगा।
05083 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी 29 अक्टूबर, 2025 को छपरा से 20.00 बजे प्रस्थान कर मशरख से 21.02 बजे, दिघवा दुबौली से 21.24 बजे, थावे से 22.55 बजे, दूसरे दिन पडरौना से 00.22 बजे, रामकोला से 00.44 बजे, कप्तानगंज से 01.15 बजे, गोरखपुर से 02.25 बजे, बस्ती से 03.37 बजे, गोंडा से 05.00 बजे, गोमती नगर से 07.35 बजे, बादशाहनगर से 08.10 बजे, ऐशबाग से 08.55 बजे, कानपुर सेंट्रल से 10.55 बजे, उरई 13.20 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झाँसी) से 16.20 बजे, बीना से 19.35 बजे, रानी कमलापति से 22.25 बजे, तीसरे दिन इटारसी से 00.12 बजे, खंडवा से 02.42 बजे, भुसावल से 04.45 बजे, नासिक रोड से 08.15 बजे, इगतपुरी से 09.35 बजे तथा कल्याण से 11.08 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 12.00 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में, 05084 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा पूजा विशेष गाड़ी 31 अक्टूबर, 2025 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 14.00 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 14.45 बजे, ईगतपुरी से 17.10 बजे, नासिक रोड से 17.42 बजे, भुसावल से 21.50 बजे, दूसरे दिन खंडवा से 00.40 बजे, इटारसी से 03.25 बजे, रानी कमलापति से 05.40 बजे, बीना से 07.45 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झाँसी) से 09.55 बजे, उरई 11.07 बजे, कानपुर सेंट्रल से 14.05 बजे, ऐशबाग से 15.45 बजे, बादशाहनगर से 16.12 बजे, गोमती नगर से 16.55 बजे, गोंडा से 19.25 बजे, बस्ती से 20.45 बजे, गोरखपुर से 22.05 बजे, कप्तानगंज से 23.10 बजे, रामकोला से 23.40 बजे, तीसरे दिन पडरौना से 00.12 बजे, थावे से 02.10 बजे, दिघवा दुबौली से 03.12 बजे तथा मशरख से 03.34 बजे छूटकर छपरा 04.45 बजे पहुँचेगी।













