Oplus_16908288

#VIP ट्रेनों पर बढ़ता खतरा..भोपाल-दिल्ली रूट पर दहशत का मंजर

झांसी। भोपाल, ग्वालियर और झांसी जैसे प्रमुख रेलवे रूट्स पर वीआईपी ट्रेन पर पथराव और गुंडागर्दी की घटनाओं ने यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पथराव में ट्रेनों के शीशे टूटे हैं और एक मामले में बीजेपी विधायक के समर्थकों ने अंदर घुसकर एक यात्री पर हमला कर दिया। यह मामला लगातार सुर्खियों में है।

हाल के दिनों में लगातार जिस तरह के हमलों की घटनाएं सामने आई हैं उससे लगने लगा है कि वंदे भारत, शताब्दी एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस जैसी देश की VIP ट्रेनें अब सुरक्षित नहीं बची हैं। यात्रियों में दहशत का माहौल है। भोपाल, ग्वालियर और झांसी जैसे प्रमुख रेलवे रूट्स पर पथराव और गुंडागर्दी की घटनाओं ने रेलवे सुरक्षा के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इन हमलों में ट्रेनों के शीशे टूटे हैं और एक मामले में बीजेपी विधायक के समर्थकों ने अंदर घुसकर एक यात्री पर हमला कर दिया।

ग्वालियर में शताब्दी पर पथराव
रविवार की रात भोपाल से दिल्ली के बीच चलने वाली 122001 शताब्दी एक्सप्रेस पर ग्वालियर स्टेशन के बाद बिरला नगर-रायरू स्टेशन के बीच पथराव की घटना हुई। असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पत्थर फेंके, जिससे एसी कोच C-5 की खिड़की का शीशा टूट गया। साइड विंडो सीट पर बैठी महिला अचानक पत्थर लगने से घबरा गईं, तेज आवाज के साथ कांच चटकने से कोच में अफरा-तफरी मच गई और अन्य यात्री भी घटनास्थल पर जमा हो गए।

इस पथराव की सूचना ट्रेन में मौजूद टीसी को दी गई और कंट्रोल रूम को अलर्ट किया गया। इसके बाद जीआरपी और आरपीएफ ने बिरला नगर से रायरू के बीच सर्चिंग की, लेकिन कोई संदिग्ध नहीं पकड़ा जा सका। फिलहाल जांच जारी है।

इससे पूर्व, 11 जून की रात को भी भोपाल से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर दतिया के पास पथराव हुआ था, जिसमें कोच C-3 का शीशा टूट गया था. इसके बाद ग्वालियर स्टेशन पर भी ट्रेन को निशाना बनाया गया। इस घटना में पूर्व विधायक रघुराज कंसाना भी कोच सी-3 में मौजूद थे, लेकिन किसी यात्री को चोट नहीं आई थी।

इस महीने ग्वालियर स्टेशन से पहले एजी ऑफिस पुल के निकट भी शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव की घटना हुई थी । एजी पुल के पास एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक ने पत्थर फेंका था। इन लगातार घटनाओं ने रेलवे ट्रैक की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाए हैं.

भोपाल में राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव
उधर, 21 जून की रात को केएसआर बेंगलुरु-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस (22691) रानी कमलापति और भोपाल स्टेशनों के बीच पथराव का शिकार हुई। एक यात्री दीपक कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके कोच B-4 की खिड़की का शीशा टूटकर उनकी प्लेट में पत्थर गिरा। दीपक उस समय बी-4 कोच में सीट संख्या 41 पर सफर कर रहे थे। आरपीएफ ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है, और कमांडेंट प्रशांत यादव का दावा है कि एक-दो दिन में खुलासा हो जाएगा। यात्री ने बताया कि रेलवे ने टूटे शीशे को बदल दिया, लेकिन यात्रियों में असुरक्षा की भावना बनी रही।

वंदे भारत में BJP विधायक के सामने समर्थकों द्वारा यात्री की पिटाई का वीडियो कर रहा ट्रेंड 

20 जून को दिल्ली से भोपाल जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (20172) में झांसी के बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा के समर्थकों ने एग्जीक्यूटिव क्लास E-2 में एक यात्री के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। सीट बदलने को लेकर शुरू हुआ विवाद झांसी स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद हिंसक हो गया था। समर्थकों ने कोच में घुसकर यात्री को थप्पड़ और चप्पलों से पीटा, जिससे उसका नाक, मुंह और कान से खून बहने लगा। 18 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बेरहमी से की गई पिटाई साफ दिखाई दे रही है। इस घटना ने VIP संस्कृति पर सवाल उठाए हैं।

रेलवे और पुलिस की कार्रवाई
रेलवे सुरक्षा बल की ग्वालियर, दतिया और भोपाल में हुई घटनाओं की जांच चल रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस परिणाम नहीं मिला है। वंदे भारत मारपीट मामले में भी जांच शुरू हो गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर जनता में रोष बढ़ता जा रहा है।