Oplus_16908288

झांसी। जिले में रविवार को युवक का सिपाही को टोकना महंगा पड़ गया। यूपी पुलिस के सिपाही ने उक्त युवक को पीटना शुरू किया तो युवक भी भिड़ गया और दोनों में काफ़ी देर तक सड़क पर गुत्थम गुत्था होती रही। इसमें सिपाही की वर्दी भी फट गयी। मारपीट की घटना नजदीक लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी, वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह पूरा मामला झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के गुमनावारा का है। यहां रहने वाला गजेंद्र सेंगर अपने दरवाज़े पर बैठा था, तभी ललितपुर जिले में तैनात सिपाही शैलेन्द्र अपनी स्कूटी से निकला, तो गजेंद्र ने नशे की झोंक में कमेंट कर दिया। इसी बात पर सिपाही आगबबूला हो गया और गाड़ी से उतरकर युवक से भिड़ गया। सिपाही ने बीच सड़क पर युवक को लात -घूसों से जमकर पीटा, फिर भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो बेल्ट उतार कर पिटाई की। हालांकि गजेंद्र भी सिपाही से भिड़ गया और खींचतान में सिपाही की वर्दी फट गयी। सिपाही की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने गजेंद्र को हिरासत में ले लिया है। गजेंद्र शराब के नशे में बताया गया है।