झांसी। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और बेहतर यात्रा अनुभव को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 11123/11124 ग्वालियर-बरौनी मेल (दैनिक) के 03 ICF रैकों में से, 02 ICF रैकों को आधुनिक LHB कोच में परिवर्तित किया जा रहा है।
यह परिवर्तन चरणबद्ध रूप से किया जाएगा, जिसके अंतर्गत:
11123 (ग्वालियर से बरौनी) ट्रेन के LHB रैक से संचालन की तिथि निम्नवत है :
जून 2025- (15.06, 16, 18, 19, 21, 22, 24, 25, 27, 28, 30.06)
जुलाई 2025-(01, 03, 04, 06, 07, 09)
11124 (बरौनी से ग्वालियर) ट्रेन में के LHB रैक से संचालन की तिथि निम्नवत है
जून 2025- (16.06, 17, 19, 20, 22, 23, 25, 26, 28, 29.06)
जुलाई 2025-(01, 02, 04, 05, 07, 08, 10)
अन्य तिथियों में यह ट्रेन ICF कोच संरचना के साथ ही संचालित होगी।
LHB कोचों से रैक की संरचना निम्नानुसार होगी : 01 दिव्यांग कोच (SLR सहित), 05 सामान्य श्रेणी, 09 स्लीपर श्रेणी, 04 AC तृतीय श्रेणी तथा 02 AC द्वितीय श्रेणी I दिनांक : 10.07.2025 के उपरान्त यह गाडी नए संशोधित कोच संरचना के साथ संचालित की जाएगी I