उरई। डीसीए जालौन के अंडर 16 मंडल ट्रायल मैच में तीसरे दिन ओरैया और हमीरपुर के बीच मैच पुलिस लाइन ग्राउंड पर खेला गया।

निर्धारित 45 ओवरों के मैच में हमीरपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए हमीरपुर के बल्लेबाजों ने 155 रन बनाए , इसके विरोध में ओरैया के बल्लेबाजों ने 45 ओवरों में 230 रन बनाए, सिलेक्टर ने ट्रायल दे रहे सभी वॉलर और सभी बल्लेबाजों के प्रदर्शन को परखा।

बुधवार का ट्रायल मैच इटावा और जालौन के बीच खेला जाएगा। आज का मैच डीसीए उपाध्यक्ष सुरेश निरंजन भैया जी की निगरानी में खेला गया , इस मौके पर सयुक्त सचिव विनय कुमार, हरेंद्र विक्रम , डॉ राकेश रंजन , आर आई पुलिस लाइन पारस नाथ चौधरी, सचिव विकास कुमार सचिन पाटकार , रिक्की सिंह, मौजूद रहे और यूपीसीए के सिलेक्टर, और अंपायर, की निगरानी में ट्रायल मैच खेला गया।