झांसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा समाज कल्याण विभाग झांसी को सत्र 2021-22 में विभिन्न विषयों एवं विधाओं को लेकर अध्ययन कर रहे छात्रों की शुल्क प्रतिपूर्ति एवं छात्रवृत्ति के संबंध में ज्ञापन दिया। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा “भीख नहीं अधिकार चाहिए छात्रवृत्ति हमें तत्काल चाहिए” एवं “छात्र हितों का हनन हुआ तो संघर्ष दिखेगा सड़कों पर” आदि नारों से अपनी आवाज अधिकारिय तक पहुंचाई। विद्यार्थी परिषद ने कहा की कई सारे ऐसे जरूरतमंद विद्यार्थी हैं जिनकी छात्रवृत्ति अभी तक नहीं आई है। कोरोना संकट में अनेक परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। ऐसे में छात्रों को निकट भविष्य में शुल्क के कारण किसी समस्या का सामना ना करना पड़े इस हेतु सभी छात्रों की शुल्क प्रतिपूर्ति का अविलंब उनके बैंक खातों में हस्तांतरण होना  आवश्यक है। विद्यार्थी परिषद शीघ्र अति शीघ्र इस समस्या का निदान करने की मांग करती है। अन्यथा विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता साथ में आंदोलन को बाध्य होंगे। उसकी संपूर्ण जवाबदेही समाज कल्याण विभाग की होगी।

इस अवसर पर विभाग संयोजक एवं राज्य विश्वविद्यालय कार्य संयोजक मनेंद्र सिंह गौर,  जिला संयोजक आयुष उपाध्याय, तहसील संयोजक जयवर्धन मिश्रा, प्रदेश सह मंत्री उदय प्रताप सिंह राजपूत, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रतीक द्विवेदी, महानगर सह मंत्री आकाश बसेड़िया, महानगर  सह मंत्री अंकुश रैकवार, अखिल उत्तम पटेल, श्रुति थापक, सुकन्या पाल, राजेंद्र नायक, अमन दुबे, विभाग संगठन मंत्री आकाश कुशवाह, महानगर विस्तारक हरिओम जयसवाल, महानगर विश्वविद्यालय संयोजक हिमांशु पाल , गौरव, विवेक, विशाल, देवा, सिद्धांत,अमन, हिमांशु कुमार, अजेंद्र, शिवा आदि अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित रहे।