झांसी। NCRMU ब्रांच न. 03 झांसी द्वारा प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया तथा कर्मचारियों के बीच जाकर जनसंपर्क कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा उनको विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाएगा। इस दौरान ईसीसी सोसायटी चुनाव में NCRMU को विजयी बनाने हेतु जागरूक किया गया और NCRMU की विजय के 110 साल के इतिहास एवम सोसायटी की उपलब्धियों के बारे में बताया गया।

इस अवसर पर शाखा मंत्री कॉ एसके द्विवेदी ने ईसीसी शेयर धारकों को बताया कि ईसीसी सोसायटी चुनाव 26 जून को होने जा रहा है जिसमें संयुक्त रूप से RPF एसोसिएशन एवं एस,सी एस,टी एसोसिएशन लाल झंडे की यूनियन NCRMU के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव मैदान में है, समस्त शेरधारक बंधूओ को इसकी जानकारी है कि 111 वर्षों से लाल झंडे की यूनियन NRMU, WCREU, NCRMU, इन तीनों जोन में लैंप पैनल के प्रत्याशियों ने शेरधारकों के आशीर्वाद से अपना परचम लहराया है। सोसाइटी के चुने गए प्रतिनिधियों ने हमेशा शेयरधारकों के हित में आवाज बुलंद की है।
शाखा अध्यक्ष/ईसीसी डायरेक्टर कॉ राम प्रकाश सिंह ने कहा ने कहा कि साथियों सोसाइटी के संचालन ने आपके हित में दिए गए सुझावों को समय-समय पर लागू करवाने का कार्य किया है। जिसमें अनेकोंनेक कल्याणकारी योजनाएं, एवं शेयर धारक के हितों को सर्वोपरि रखा है।

इस दौरान शाखा अध्यक्ष का राम प्रकाश सिंह , कार्यकारी अध्यक्ष कॉ अकील अहमद, संयुक्त सचिव कॉ प्रवेश सिंह, कोषाध्यक्ष कॉम शैलेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष कॉ जितेंद्र चक्रवर्ती , उपाध्यक्ष कामरेड अरविंद यादव, सहायक सचिव कामरेड विवेक सोनी, सहायक सचिव कॉम गगन यादव,Agm मेंबर कामरेड अजय गौतम,Agm मेंबर कामरेड पवन साहू तथा प्रबंधन समिति सदस्य कामरेड गजराज सिंह यादव, कामरेड रामनरेश राय, कॉ शंकर रैकवार, कामरेड उमाशंकर एवं सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे। संचालन शाखा सचिव का एसके द्विवेदी ने व आभार शाखा अध्यक्ष का राम प्रकाश सिंह द्वारा व्यक्त किया।