झांसी। कानपुर -झांसी मार्ग पर थाना मोंठ क्षेत्र में यूपी रोडवेज बस में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से सवारियों में भगदड़ मच गई और कुछ यात्री घायल हो गए जबकि आग बुझाने में सिपाही भी झुलस गए। यह बस ललितपुर डिपो की थी।

शनिवार सायं लगभग पांच बजे कानपुर से सवारियां लेकर झांसी आ रही रोडवेज बस में मोंठ कोतवाली के पास शॉर्ट सर्किट की वजह से इंजन के पास आग लग गई। यह देख कर बस में सवार यात्रियों में दहशत से अफरातफरी मच गई। चालक बस को रोकने लगा तभी मोंठ कस्बा निवासी गंगादीन अहिरवार (70) साल अपने आठ साल के नाती वरुण को लेकर कूद गया। इससे बस के अगले पहिये के नीचे आने से नाती का बायां पैर फ्रैक्चर हो गया और यात्री भी घायल हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और बस की आग पर काबू किया, किंतु आग बुझाने में सिपाही विकास मौर्य झुलस गया। इस घटनाक्रम में आहत मासूम सहित तीनों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां से उन्हें झांसी रेफर कर दिया गया।