झांसी। “तैलिक आलोक विवाह परिचय” लखनऊ के तत्वावधान में ऐतिहासिक नगरी झांसी में आयोजित तैलिक वैवाहिक परिचय सम्मेलन में समाज की एकजुटता व शिक्षा के साथ इस प्रकार के कार्यक्रमों की जरूरत पर बल दिया गया। इस दौरान विविध क्षेत्रों से बड़ी संख्या में उपस्थित विवाह योग्य लड़का-लड़की का परिचय प्रस्तुत किया गया।

तैलिक वैवाहिक परिचय सम्मेलन का शुभारंभ तैलिक समाज की आराध्य भक्त मां कर्माबाई के चित्र पर माल्यार्पण, पूजा अर्चन कर मुख्य अतिथि झांसी के अपर जिलाधिकारी योगेंद्र कुमार साहू, रामपाल मोदी (मोदी ट्रांसपोर्ट झांसी) एवं डॉ आदित्य कुमार साहू, गुरु प्रसाद साहू संस्थापक स्नेही इंप्लाइज एसोसिएशन जिला झांसी आदि अतिथियों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ आदित्य कुमार साहू के माता-पिता जी श्रीमती राजेश्वरी-श्री रमेश चंद्र साहू को माल्यार्पण व शाल उड़ा कर सम्मानित किया गया।

इस दौरान बुंदेलखंड क्षेत्र की विभिन्न शहरों, कस्बों, गांवों से पधारे अभिभावक एवं उनके शादी योग्य बालक/बालिकाओं का सम्मान पूर्वक परिचय कराया गया। सम्मेलन में तीन से चार सौ अतिथियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में धनीराम साहू, सतीश साहू, लखन साहू, मुकेश साहू (व्यापारी नेता), सुनील साहू, किशोर साहू, दिनेश साहू, किशन साहू, प्रियंका – नितिन साहू उपसभापति नगर निगम झांसी, सचिन साहू (जिला अध्यक्ष साहू समाज झांसी), बाल स्वरूप साहू (मुख्य निर्वाचन अधिकारी झांसी, सुरेन्द्र साहू धमेले, संतोष साहू (व्यापारी नेता), प्रभु दयाल साहू (संरक्षक व्यापार मंडल) जेपी साहू (ठेकेदार), बाल स्वरूप साहू (पार्षद), सुरेंद्र साहू राजू (पूर्व पार्षद), अमित साहू (भाजपा नेता), महेश चंद साहू (बगटिया) कर्मा ट्रेडिंग कंपनी, डॉ. एल सी साहू प्रोफेसर (अध्यक्ष इंप्लाइज एसोसिएशन), राशि साहू (ऊर्जा फाउंडेशन), अनिल साहू (पेट्रोल पंप), विजय साहू (एडवोकेट), गोविंद साहू (सूटटा वाले) महामंत्री एंप्लाइज एसोसिएशन, गोपालचंद (पचोवैया) एंप्लाइज एसोसिएशन, प्रेम साहू (पूर्व पार्षद), गोपाल साहू (बमेर वाले), राजकुमार साहू (किरन टेंट), जगदीश साहू (छात्र नेता), डॉ विनोद साहू, संजय पिछुरिया आदि के साथ साथ संपूर्ण कार्यक्रम के विशेष सहयोगी राजीव साहू रज्जू, आरती बरुआसागर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन गुरु प्रसाद साहू व राकेश साहू (एमपी एग्रो) एवं राशि साहू के द्वारा किया गया। अंत में आभार आयोजक आलोक गुप्ता लखनऊ व डॉ आदित्य साहू एवं रज्जू साहू के द्वारा ज्ञापित किया गया।