झांसी। एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने देर रात कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए छह निरीक्षक समेत दस उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया है।

एसएसपी ने निरीक्षक विद्यासागर को थाना मऊरानीपुर से हटाकर थाना प्रभारी चिरगांव, निरीक्षक मुकेश कुमार सोलंकी को थाना बरुआ सागर से हटाकर मऊरानीपुर थाना प्रभारी, निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह को चिरगांव थाना प्रभारी से हटाकर प्रभारी जन सूचना सेल, निरीक्षक चंद्रदेव को प्रभारी साइबर थाना से हटाकर प्रभारी आईजीआरएस, निरीक्षक अरविंद कुमार को प्रभारी आइजीआरएस से हटाकर प्रभारी साइबर थाना, निरीक्षक बलिराज शाही को पुलिस लाइन से प्रभारी आइजीआरएस, उपनिरीक्षक अतुल कुमार को टोडी फतेहपुर थाना से समथर थाना, उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह को प्रभारी थाना सदर बाजार से हटाकर प्रभारी ए एच टी यू थाना, उपनिरीक्षक संजीव कुमार को आईसीसी से हटाकर प्रभारी थाना टोडी फतेहपुर, उपनिरीक्षक राहुल राठौर को थानाध्यक्ष रक्सा से हटाकर थानाध्यक्ष बरुआ सागर, उपनिरीक्षक योगेन्द्र सिंह को थानाध्यक्ष समथर से हटाकर थानाध्यक्ष सदर बाजार, रूपेश कुमार को इलाईट चौकी से हटाकर रक्सा थानाध्यक्ष, नवीन कुमार तिवारी को पुलिस लाइन से इलाईट चौकी प्रभारी, उपनिरीक्षक शिवशंकर प्रताप तिवारी को पुलिस लाइन से थाना बड़ागांव, गौरव कुमार को नवाबाद थाना से हटाकर चौकी ग्रीन होम सिटी, उपनिरीक्षक अनुज कुमार को थाना बड़ागांव से हटाकर थाना नवाबाद, शिवपाल को ग्रीनहॉम सिटी चौकी से हटाकर थाना मऊरानीपुर भेजा है।