Oplus_16908288

बेकाबू डंपर से कुचल कर मां की मौत, बाइक सवार युवक बाल-बाल बचा

झांसी। वह जेल में बंद बेटे से मिलने की ख्वाहिश लेकर घर से निकली थी पर उस पर मौत का ग्रहण लग गया। बुधवार को बेकाबू डंपर ने नवाबाद थाना क्षेत्र के कोंछाभांवर गांव के पास एक महिला को कुचल दिया। डंपर का पहिए सिर के ऊपर से निकलने की वजह से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतका का बेटा दतिया मप्र जेल में बंद है। वह एक युवक के साथ बेटे से मिलने बाइक से दतिया जेल जा रही थी। रास्ते में नवाबाद थाना क्षेत्र के कोंछाभांवर गांव के पास पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार कच्चे में गिरा। इससे वो बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद ड्राइवर डंपर छोड़कर भाग गया।

मृतका का नाम ऊषा राजपूत (60) पत्नी गुलाब सिंह निवासी तिंदौली गांव महोबा है। मृतक के पति गुलाब ने बताया- करीब 6 माह पहले बेटे इंद्रसिंह और उसके दोस्त रामबाबू को दतिया पुलिस ने लूट के एक मामले में गिरफ्तार करके जिला जेल भेज दिया था। तब से दोनों जेल में बंद हैं। रामबाबू का भतीजा अतुल बुधवार सुबह बाइक से चाचा से मिलने दतिया जेल जा रहा था। उसके साथ मेरी पत्नी ऊषा भी बेटे से मिलने जा रही थी।

अतुल ने बताया- जब वह लोग कोंछाभांवर गांव के पास पहुंचे तभी पीछे से तेज गति में आ रहे एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऊषा सड़क पर गिरी। उसके ऊपर से डंपर के पहिए निकल गए। इससे ऊषा की मौत हो गई। वह सड़क किनारे कच्चे में गिरने से बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए और ड्राइवर को पकड़कर मारपीट की। इस दौरान वह मौके से भाग गया।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। परिवार में कोहराम मचा है। ऊषा के दो बेटे और तीन बेटियां हैं।